किस समाज में जी रहे हम ? दो बेटियां जन्मी तो जिंदा पत्नी के फोटो पर चढ़ा दिया हार
पति बोला- मेरे लिए तू मर गई, प्रताडि़त कर घर से निकाला, पति, सास-ससुर पर केस दर्ज
इंदौर
Published: July 08, 2022 11:17:33 am
इंदौर । हम किस समाज में जी रहे हैं, जहां आज भी महिलाओं को बेटा पैदा करने के लिए प्रताडि़त किया जाता है। दो बेटियों के जन्म लेने पर एक महिला बुरी तरह सताया गया। घर में उसके फोटो पर पति हार चढ़ाने लग गया। बोला- तू मेरे लिए मर गई। अब दो लड़कियों का खर्चा कौन उठाएगा। पूरे मामले में पुलिस ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सब इंस्पेक्टर आराधना शर्मा ने बताया कि फरियादी संगीता उर्फ राधा पति अमित पांचाल निवासी चेतन नगर बंगाली चौराहा ने बताया कि 26 जनवरी 2015 में उसकी शादी अमित पिता मोहनलाल पांचाल निवासी धार से हुई थी। शादी में परिजन ने गृहस्थी का सारा सामान, सोने-चांदी के जेवरात देने के साथ 5 लाख रुपए खर्च किए। महिला के अनुसार करीब एक साल तक सब ठीक चला। बड़ी बेटी के जन्म के बाद से ससुराल वालों का रुख बदल गया। वहीं जब छोटी बेटी को जन्म दिया तो पति ने महिला की फोटो पर हार चढ़ा दिया। कहने लगा की तू मेरे लिए मर गई है... तूने दो-दो बेटियां पैदा की हैं, इनकी पढ़ाई का खर्च अब कौन उठाएगा। इस पर पीडि़त महिला पति, सास-ससुर को समझाती रही कि बेटी-बेटा पैदा होना भगवान के हाथ में है, इसमें मेरी क्या गलती। इस पर तीनों ने पीडि़ता के साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया और कहा कि मायके से जब दो लाख रुपए लेकर आए, तभी घर लौटना। यही नहीं, पति पीडि़ता पर शक करते हुए मारपीट भी करता था। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पति, सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया।

किस समाज में जी रहे हम ? दो बेटियां जन्मी तो जिंदा पत्नी के फोटो पर चढ़ा दिया हार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
