बेटी ने दरवाजे से झांका तो फंदे पर लटकी थी मां
- जूनी इंदौर में रहने वाली महिला ने आत्महत्या की
इंदौर
Updated: July 28, 2022 11:25:22 am
इंदौर। जूनी इंदौर में रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरवाजा नहीं खोलने पर बेटी ने झांककर देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। परिवार ने किसी तरह से दरवाजा खोला और महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
फरहत अंसारी (43) को इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसे लेकर आए रिश्तेदार रईस ने बताया कि कल वह कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो बेटी ने उन्हें खबर की। इस पर वह घर पहुंचे और बच्ची से दरवाजे से ऊपर से झांक कर देखने को बोला। अंदर उसकी मां फंदे पर लटकी नजर आई। यह देख वह घबरा गई। उसे संभाला और परिवार ने दरवाजा खोला। फरहत को लेकर वह निजी अस्पताल गए। वहां से एमवायएच भेज दिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। परिवार के मुताबिक किसी भी तरह की परेशानी के बारे में उसने कुछ नहीं बताया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
युवक ने भी लगाई फांसी
शंकर कुम्हार का बगीचा में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जितेंद्र चौहान (28) को कल मृत अवस्था में एमवायएच लाया गया था। उसने घर पर ही फांसी लगा ली थी। अभी उसकी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अब परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।
युवती ने खुद को किया घायल- मूसाखेड़ी में रहने वाली एक युवती ने खुद को घायल कर लिया। गायत्री (23) को इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया। उसका इलाज चल रहा है। उसने घर पर ही खुद को घायल कर लिया था। पुलिस अब युवती के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।

Crime news
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
