सिटी बसों की स्थिति और खराब कोई कसर नहीं छोड़ रही खड़वा रोड पर सड़क का काम चल रहा है, इसके बाद भी बसें सवारी के लिए राजीव गांधी चौराहा से लेकर आईटी पार्क, तीन इमली तक एक जैसे बाहर कर मैजिक वैन आदि ने स्थान ले लिया। यातायात सुधारने को सिटी बसे लाई गई, लेकिन हाल चौराहा से बसे खंडवा की ओर चोइथराम मंदी चौराहा से धामनोद की शहर के अंदर का यातायात बिगाड़ने में किसी जमाने में टेम्पो, नगर सेवा आदि शामिल रहते थे, लेकिन इन्हें ओर रवाना होती है। यहां बसों के खड़े होने से जाम लग जाता है। कई बार बीआरटीएस कॉरिडोर को छोड़ दें तो शहर में अच गति से दौड़ने वाली सिटी बसे भी यातायात बिगाड़ने में दूसरी ओर से आने वाले वाहन भी नहीं निकल पाते।
सिटी बसों की स्थिति और खराब कोई कसर नहीं छोड़ रही खड़वा रोड पर सड़क का काम चल रहा है, इसके बाद भी बसें सवारी के लिए राजीव गांधी चौराहा से लेकर आईटी पार्क, तीन इमली तक एक जैसे बाहर कर मैजिक वैन आदि ने स्थान ले लिया। यातायात सुधारने को सिटी बसे लाई गई, लेकिन हाल चौराहा से बसे खंडवा की ओर चोइथराम मंदी चौराहा से धामनोद की शहर के अंदर का यातायात बिगाड़ने में किसी जमाने में टेम्पो, नगर सेवा आदि शामिल रहते थे, लेकिन इन्हें ओर रवाना होती है। यहां बसों के खड़े होने से जाम लग जाता है। कई बार बीआरटीएस कॉरिडोर को छोड़ दें तो शहर में अच गति से दौड़ने वाली सिटी बसे भी यातायात बिगाड़ने में दूसरी ओर से आने वाले वाहन भी नहीं निकल पाते।