Indore News : सरवटे बस स्टैंड की बिल्डिंग ठेके पर देंगे
इंदौरPublished: Feb 11, 2023 10:59:44 am
नगर निगम नहीं कर पा रहा रखरखाव, ठेकेदार की तलाश शुरू, कैफेटेरिया खोलने की फाइल मार्केट विभाग में खा रही धूल


Indore News : सरवटे बस स्टैंड की बिल्डिंग ठेके पर देंगे
इंदौर. नगर निगम सरवटे बस स्टैंड की बिल्डिंग का रखरखाव नहीं कर पा रहा है। इसके चलते अब इसे ठेके पर दिया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार की तलाश शुरू हो गई है। बिल्डिंग के मेंटेनेंस को लेकर यह ठेका दिया जाएगा। इधर, बस स्टैंड के अंदर यात्रियों के लिए खुलने वाले कैफेटेरिया (रेस्तरां) की फाइल मार्केट विभाग में धूल खा रही है। इस पर जिम्मेदार अफसरों का ध्यान नहीं है।