इंदौर

पानी फेंकते वक्त बिजली के तार से लगा महिला को करंट, मौत

चंदन नगर थाना क्षेत्र का मामला, गाल से छूते ही महिला को ट्रांसफार्मर से निकले तार से लगा हाईवोल्टेज करंट
 

इंदौरMar 18, 2019 / 10:21 pm

Krishnapal Chauhan

घर के बाहर पानी फेंकते वक्त बिजली के तार से लगे करंट के तेज झटके से महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना में पुलिस को मृतका के परिवार द्वारा बिजली चोरी करने का पता चला है। जिस तार से महिला को करंट लगा उसे जांच में शामिल किया है।
एसआई अश्वनी चतुर्वेदी के मुताबिक रेखाबाई (25) पति सुखदेव सिंह निवासी स्कीम ७१, झोपड़ी की सोमवार को करंट लगने से मौत हुई है। जिला हॉस्पिटल शव का पीएम कराने पहुंचे पति ने घटना की जानकारी दी। मजदूरी के लिए घर से निकले। थोड़ी देर बाद पत्नी के भाई दिनेश ने फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंचते ही वह घायल पत्नी को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। जांच में पता चला है कि परिवार झोपड़ी में रहता है। वहीं स्थित ट्रांसफार्मर से परिवार ने बिजली चोरी के लिए तार डाला है। मृतका सुबह पानी फेंकने घर के बाहर निकली तो उनका गाल उक्त तार के संपर्क में आ गया। तेज झटका लगते ही वह तार में उलझ गई। संभवत: हाई वोल्टेज करंट लगने से उसकी जान गई है। जिस तार से करंट लगा है उसे जब्त किया है। वहीं पुलिस को जानकारी मिली है वोल्टेज कम होने पर मृतका अर्थिंग तार के आसपास पानी डालने पहुंची। इस दौरान करंट लगने से उसकी जान गई है। शव का पीएम कराने के बाद परिजन को सौंपा है। मृतका के पति ने बताया की वह दो दिन पूर्व ही थाना क्षेत्र में काम के सिलसिले में परिवार को लेकर आया। पत्नी की मौत पर दुखी है। परिवार मूलत: धामनोद स्थित गांव का रहने वाला है। घटना के वक्त झोपड़ी में उनके दो बच्चे भी थे।

Home / Indore / पानी फेंकते वक्त बिजली के तार से लगा महिला को करंट, मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.