इंदौरPublished: Jul 11, 2023 04:15:29 pm
Faiz Mubarak
परिजन बोले- खाना खाने के बाद आम खाया फिर बिगड़ने लगी अर्चना की तबीयत, इलाज के दौरान दम तोड़ा।
आम खाने का शौक तो हर किसी को होता है, लेकिन इसी आम खाने का शौक एक लड़की की मौत का कारण बन गया। ये हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में सामने आया है। बताया जा रहा है कि, यहां आम खाने के बाद एक युवती की मौत हो गई है। हालांकि, मामला संदिग्ध है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।