scriptWomen Police special solution for Majnu in Indore Rajwada | इंदौर की महिला पुलिस का बाजारों में मजनुंओं का खास उपाय | Patrika News

इंदौर की महिला पुलिस का बाजारों में मजनुंओं का खास उपाय

locationइंदौरPublished: Oct 18, 2023 07:28:27 pm

Submitted by:

deepak deewan

देश प्रदेश की तरह इंदौर में भी नवरात्रि की धूम मची हुई है। त्योहारों को देखते हुए खरीदारी के लिए बाजारों में भी महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है। इसको देखते हुए पुलिस विभाग भी अलर्ट हो चुका है। निगरानी बढ़ाते हुए बाजारों में सुरक्षा के लिए पुलिस टीम को तैनात कर दिया है। पुलिस ने बाजारों में घूमते मजनुंओं के लिए खास उपाय किया है।

marothia_indore.png
पुलिस ने बाजारों में घूमते मजनुंओं के लिए खास उपाय किया

देश प्रदेश की तरह इंदौर में भी नवरात्रि की धूम मची हुई है। त्योहारों को देखते हुए खरीदारी के लिए बाजारों में भी महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है। इसको देखते हुए पुलिस विभाग भी अलर्ट हो चुका है। निगरानी बढ़ाते हुए बाजारों में सुरक्षा के लिए पुलिस टीम को तैनात कर दिया है। पुलिस ने बाजारों में घूमते मजनुंओं के लिए खास उपाय किया है। बाजारों में आरएएफ और क्यूआरएफ का बल तैनात किया गया है। जिन बाजारों में महिलाओं की भीड़ ज्यादा होती है वहां महिला पुलिस तैनात की गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.