मामला कल रात 12.30 बजे लालबाग पैलेस के सामने अर्जुनपुरा मल्टी का है। यहां पर रहने वाले नीरज बसव्दार की शादी चल रही है। रात को संगीत का कार्यक्रम था और महिलाएं डांस कर रही थीं। इस बीच में छत्रीपुरा पुलिस के तीन सिपाही गाड़ी से पहुंचे। उतरने के साथ ही उन्होंने फिल्मी स्टाइल में डीजे का तार खींच दिया, जिससे डीजे मशीन भी गिर गई। इस पर महिलाओं ने आपत्ति ली। कहना था कि डीजे बंद करना था तो हमको बोल देते हम कर देते, लेकिन किसी का नुकसान क्यों कर रहे हो। ये सुनते ही सिपाही भड़क गए। कहना था कि तुम बताओगे कि हमें क्या करना है। इस पर दूल्हे की बहन ज्योति पति नरेंद्र बड़ेले से बहस हो गई। इस पर पुलिस वालों ने धक्का दे दिया। उसके गिरते ही महिलाएं भड़क गईं। बवाल होने पर सिपाहियों ने गाड़ी से डंडे निकालकर बरसाना शुरू कर दिए। उन्होंने आव देखा ना ताव महिलाओं की जमकर धुनाई कर दी। इस हड़क्प में खाना भी सड़क पर गिर गया। जब भीड़ जमा होने लगी तो सिपाही गायब हो गए। इसके बाद महिलाओं ने थाने का रुख कर दिया। पूरा परिवार वहां पहुंचा तो उन्हें पहले तो अंदर जाने नहीं दिया। उन्होंने भाजपा पिछड़ा वर्ग के महामंत्री जीतू कुशवाह को फोन लगाकर
घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे कुशवाह ने पुलिस अधिकारियों से बात की। जब थाने पर हंगामा होने लगा तब औपचारिकता पूरी करते हुए पीडि़ता ज्योति की शिकायत पर अज्ञात पुलिस वालों पर मारपीट और गाली-गलौज जैसी हल्की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि ज्योति के सिर में गहरी चोट थी और खून बह रहा था। बड़ी बात ये है कि महिलाएं बता रही थीं कि किसने हरकत की है उसके बावजूद अज्ञात सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। महिलाओं का आरोप था कि सिपाही नशे में थे, जिनका मेडिकल कराया जाए,
लेकिन मौजूदा अफसरों उन्हें गायब कर दिया।
घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे कुशवाह ने पुलिस अधिकारियों से बात की। जब थाने पर हंगामा होने लगा तब औपचारिकता पूरी करते हुए पीडि़ता ज्योति की शिकायत पर अज्ञात पुलिस वालों पर मारपीट और गाली-गलौज जैसी हल्की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि ज्योति के सिर में गहरी चोट थी और खून बह रहा था। बड़ी बात ये है कि महिलाएं बता रही थीं कि किसने हरकत की है उसके बावजूद अज्ञात सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। महिलाओं का आरोप था कि सिपाही नशे में थे, जिनका मेडिकल कराया जाए,
लेकिन मौजूदा अफसरों उन्हें गायब कर दिया।
शादी के बाद समाज करेगा आंदोलन
घटना के बाद धानक समाज में खासा रोष है और रात को बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए थे। इस पर परिजनों ने आग्रह किया कि बेटे की शादी है। इस पर तय किया गया है कि 14 मई को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मांग की
जाएगी कि हरकत करने वाले सिपाहियों की नामजद गंभीर धाराओं में रिपोर्ट की जाए। दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाने पर समाज आंदोलन करेगा।
घटना के बाद धानक समाज में खासा रोष है और रात को बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए थे। इस पर परिजनों ने आग्रह किया कि बेटे की शादी है। इस पर तय किया गया है कि 14 मई को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मांग की
जाएगी कि हरकत करने वाले सिपाहियों की नामजद गंभीर धाराओं में रिपोर्ट की जाए। दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाने पर समाज आंदोलन करेगा।