7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा : महाकाल दर्शन कर लौट रही महिला एसडीएम और तहसीलदार की गाड़ी ट्रक से भिड़ी

महाकाल दर्शन के बाद इंदौर लौट रही शहर की महिला एसडीएम और तहसीलदार सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 05, 2019

indore

हादसा : महाकाल दर्शन कर लौट रही महिला एसडीएम और तहसीलदार की गाड़ी ट्रक से भिड़ी

इंदौर. महाकाल दर्शन के बाद इंदौर लौट रही शहर की महिला एसडीएम और तहसीलदार सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उज्जैन जिला अस्प्ताल से इंदौर रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन कर लौट रहा काफिला आज सुबह 7 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने दुर्घटना का शिकार हो गया।

must read : Patrika .com/indore-news/eve-teasing-with-fashion-designer-on-sarwate-bus-stand-indore-4796255/" target="_blank">नाश्ता करने आई फैशन डिजाइनर से अश्लील हरकत, हंगामे के बाद आर्मी तक पहुंची बात

एसडीएम श्रीलेखा श्रोत्रिय व तहसीलदार पल्लवी पौराणिक का वाहन सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया और पलटी खा गया, जिससे दोनों अधिकारियों सहित ड्राइवर और कर्मचारी चोट ग्रस्त हो गए। इन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से इंदौर रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि वे राजस्व अधिकारी अमित सिंह को दर्शन कराने इंदौर से उज्जैन गईं थीं।

must read : पूर्व विधायक को ‘गॉड फादर’ का मैसेज - जिंदा रहना चाहते हो तो भेजो 50 लाख रुपए

रीगल तिराहे पर ओवरलोड टैंकर पलटा

इधर शहर में भी एक हादसा हो गया। रीगल तिराहे पर बुधवार देर रात ओवलोड टैंकर अचानक पलट गया। यहां बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है। टैंकर से यहां मटेरियल का काम होता है। टैंकर पलटी खाने की जानकारी मिलने पर गश्त में निकले अफसर पहुंचे। रात में टैंकर पलटने से ट्रैफिक को लेकर परेशानी नहीं आई। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर उठाया। घटना में किसी को भी चोट नहीं आई।