एक बार फिर यह बेटी इसलिए सुर्खियों में है कि इसका चयन इंडियाज स्पेलिंग बी के नेशनल राउंड में हुआ है। हम बात कर रहे हैं इंदौर के रहने वाली ऑरा अंकुर कुलीन की। जिनका शहर के ही श्रेष्ठ जोशी के साथ इंडियाज स्पेलिंग बी कॉम्पीटिशन के नेशनल राउंड में जगह बना ली है। छह साल की आरा, इंदौर के जीडी गोयनका स्कूल में पहली क्लास में पढ़ती हैं। जबकि श्रेष्ठ पांचवी क्लास के स्टूंडेंट हैं।
आपको बता दें कि कॉम्पिटिशन के इस राउंड के लिए देशभर से 12 बच्चे चुने गए थे जिनमे ऑरा और श्रेष्ठ भी शामिल हैं. अगर इनके टैलेंट की बात करें तो ऑरा अभी महज 6 साल की हैं और वह रामायण-महाभारत जैसे ग्रंथ पढ़ चुकी हैं. उन्हें किताबें पढ़ने का शौक हैं. वह अब तक 400 किताबें पढ़ चुकी हैं। किताबों के प्रति ऑरा का कितना लगाव हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि उन्होंने अपने घर में किताबों की एक पूरी लाइब्रेरी बना रखी हैं जिनमें सुधा मूर्ति और रस्किन बांड जैसे तमाम ऑथर्स की बुक्स रखी हुयी हैं। ऑरा के पिता कर्नल अंकुर कुलीन ने बताया कि ऑरा इंग्लिश लिटरेचर ही नहीं, भारतीय ग्रंथ भी पढ़ रही है। ऑरा का ज्यादातर समय इन्हीं किताबों को पढ़ते हुए बीतता है।
स्पेलिंग बी कॉम्पिटिशन
इस कॉम्पिटिशन में स्कूल की तरफ से भी नाम भेजे जाते हैं और बच्चे अपने स्तर पर भी इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं। कांटेस्ट में बच्चों को अंग्रेजी के कई शब्द दिए जाते हैं जिनकी तुरंत ही सही स्पेलिंग बतानी होती है। इसमें अंग्रेजी के साथ अन्य भाषाओं के शब्द भी पूछे जाते हैं। इस प्रतियोगिता का रीजनल राउंड खत्म हो चुका है। नेशनल राउंड जून में होगा।