आज वर्ल्ड बाइसिकल डे के उपलक्ष्य में इंदौर शहर के चार बड़े मॉल C21 माॅल, मल्हार मेगा मॉल, टी आई मॉल, नेक्सस इंदौर सेंट्रल माॅल ने साथ में मिलकर साइक्लोथॉन का आयोजन किया था जिसमे इंदौर के 500 प्रतिभागियो ने भाग लिया था। सुबह में 5:30 बजे से इसका आरम्भ हुआ था l जिसमे प्रारम्भ में सभी को वार्मअप के लिए ज़ुम्बा करवाया गया था। फिर रिबन कट कर साइकिल रैली को आगे बढ़ने के लिए फ्लैग दिखाया गया l इसमें बुलेट मार्शल, राइडर्स को रास्ता दिखाते हुए आगे चल रहे थे। इसका पहला स्टॉप टी आई मॉल में रखा गया था जहा सभी राइडर्स को हाइड्रेड रहने के लिए कोकोनट वाटर दिया गया, उसके बाद यह रैली नेक्सस इंदौर सेंट्रल माॅल में रुकी फिर विभिन्न रूटों जैसे शिवजी वाटिका, पिपलियाहना चौराहा, रिंग रोड, रॉबर्ट चौराहा होते हुए वापस C21 मॉल पर पहुंची। इस रैली में सभी राइडर्स के लिए जगह जगह स्टॉप बना कर पानी और जूस की व्यवस्था की गयी थी साथ में फर्स्ट ऐड की टीम, सिक्योरिटी टीम की भी बहुत ही अच्छी व्यवस्था मॉल मॅनॅग्मेंट द्वारा की गयी थी। अंत में सभी पार्टिसिपेंट्स को मैडल, सर्टिफिकेट, गिफ्ट वाउचर, दिए गए और सभी को ब्रेकफास्ट करवाया गय। इसमें पार्टिसिपेट करने वाले सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही इंजोये किया और फिट रहने के लिए जनता को बहुत की अच्छा सन्देश भी दिया इस रैली की खास बात इसमें 60 से अधिक आयु के प्रतिभागी भी दिखे जिन्होंने बहुत ही उत्साह के साथ इस रैली में भाग लिया था और 16 किलोमीटर तक का रूट पूरा किया। लोगो को स्वाथ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए माल्स द्वारा बहुत ही अच्छी पहल की गयी थी l इस आयोजन में भाग लेने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन था
आज वर्ल्ड बाइसिकल डे के उपलक्ष्य में इंदौर शहर के चार बड़े मॉल C21 माॅल, मल्हार मेगा मॉल, टी आई मॉल, नेक्सस इंदौर सेंट्रल माॅल ने साथ में मिलकर साइक्लोथॉन का आयोजन किया था जिसमे इंदौर के 500 प्रतिभागियो ने भाग लिया था। सुबह में 5:30 बजे से इसका आरम्भ हुआ था l जिसमे प्रारम्भ में सभी को वार्मअप के लिए ज़ुम्बा करवाया गया था। फिर रिबन कट कर साइकिल रैली को आगे बढ़ने के लिए फ्लैग दिखाया गया l इसमें बुलेट मार्शल, राइडर्स को रास्ता दिखाते हुए आगे चल रहे थे। इसका पहला स्टॉप टी आई मॉल में रखा गया था जहा सभी राइडर्स को हाइड्रेड रहने के लिए कोकोनट वाटर दिया गया, उसके बाद यह रैली नेक्सस इंदौर सेंट्रल माॅल में रुकी फिर विभिन्न रूटों जैसे शिवजी वाटिका, पिपलियाहना चौराहा, रिंग रोड, रॉबर्ट चौराहा होते हुए वापस C21 मॉल पर पहुंची। इस रैली में सभी राइडर्स के लिए जगह जगह स्टॉप बना कर पानी और जूस की व्यवस्था की गयी थी साथ में फर्स्ट ऐड की टीम, सिक्योरिटी टीम की भी बहुत ही अच्छी व्यवस्था मॉल मॅनॅग्मेंट द्वारा की गयी थी। अंत में सभी पार्टिसिपेंट्स को मैडल, सर्टिफिकेट, गिफ्ट वाउचर, दिए गए और सभी को ब्रेकफास्ट करवाया गय। इसमें पार्टिसिपेट करने वाले सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही इंजोये किया और फिट रहने के लिए जनता को बहुत की अच्छा सन्देश भी दिया इस रैली की खास बात इसमें 60 से अधिक आयु के प्रतिभागी भी दिखे जिन्होंने बहुत ही उत्साह के साथ इस रैली में भाग लिया था और 16 किलोमीटर तक का रूट पूरा किया। लोगो को स्वाथ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए माल्स द्वारा बहुत ही अच्छी पहल की गयी थी l इस आयोजन में भाग लेने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन था