दुनिया देखेगी ऐतिहासिक गेर की 12 मार्च को रंगीन परंपरा
इंदौरPublished: Mar 11, 2023 10:34:08 pm
- इंदौर में 6 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना, विदेशी मेहमान भी होंगे शामिल


Ger
इंदौर/भोपाल। पांच दिवसीय रंगों के त्योहार में रविवार को रंगपंचमी की धूम रहेगी। मालवा-निमाड़ के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा में परंपरिक गेर खुशियों के रंग भी बिखरेंगे। भोपाल में भी छह दशक से चली आ रही परंपरा में इस बार खास अंदाज दिखेगा। अशोकनगर में करीला धाम में आयोजित मेले में दो लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेकर राई नृत्य लेंगे।