गांव गेर माता का पूजन..... खजराना में गांव गैर माता पूजन अनुष्ठान चल रहा है। इसके सहत दोलखाकों के साथ जुलूस निकाला गया। इसमें हर घर से महिलाएं सिर पर सिगड़ी लेकर शामिल हुई। जुलूस विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सीतामाता मंदिर पहुंचा। यहां पर पूजा-अर्चना कर परिवार को मुख समृद्धि की कामना की गई। पुष्पेंद्र पाटीदार एवं खजराना पाटीदार समाज के सभी नवयुवक के द्वारा व्यवस्था की गई इसमें मुख्य रूप से राजाराम पाटीदार मुकेश कटारिया संजय त्रिवेदी गगन पाटीदार सचिव विपिन सुनील वासुदेव आदि समाज जन थे
गांव गेर माता का पूजन..... खजराना में गांव गैर माता पूजन अनुष्ठान चल रहा है। इसके सहत दोलखाकों के साथ जुलूस निकाला गया। इसमें हर घर से महिलाएं सिर पर सिगड़ी लेकर शामिल हुई। जुलूस विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सीतामाता मंदिर पहुंचा। यहां पर पूजा-अर्चना कर परिवार को मुख समृद्धि की कामना की गई। पुष्पेंद्र पाटीदार एवं खजराना पाटीदार समाज के सभी नवयुवक के द्वारा व्यवस्था की गई इसमें मुख्य रूप से राजाराम पाटीदार मुकेश कटारिया संजय त्रिवेदी गगन पाटीदार सचिव विपिन सुनील वासुदेव आदि समाज जन थे