यशवंत क्लब सदस्य की प्रतिष्ठा खराब हुई तो दिया 10 करोड़ का नोटिस
फेसबुक पोस्ट को लेकर बढ़ा विवाद
इंदौर
Published: May 29, 2022 06:40:55 pm
इंदौर. प्रतिष्ठित यशवंत क्लब के चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रचार की तेजी आ रही है। इस बीच उनके सदस्यों के बीच चल रहे विवाद में संग्राम की स्थिति बन गई है। सोशल मीडिय़ा पर अपलोड की गई पोस्ट को लेकर मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। इस बीच एक सदस्य रणधीर सलूजा ने दूसरे सदस्य धीरज लुल्ला को दस करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजकर गर्मी और बढ़ा दी है।
यशवंत क्लब के चुनाव 19 जून को होना है, दो पेनल आमने सामने है और अपनी अपनी तरह से प्रचार को आगे बढाया जा रहा है। चुनाव की तैयारियों के बीच पहले ही दो सदस्य रणधीर सलूजा व धीरज लुल्ला के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है और इसे लेकर यशवंत क्लब के सदस्य दो गुट में बंटे हुए नजर आ रहे है। हालांकि अब कुछ समय इस विवाद को सुलझाने के प्रयास में भी लग गए है।
पूरा मामला सदस्य धीरज लुल्ला को लेकर खड़ा हुआ है। आरोप लगा था कि शहर की एक होटल में धीरज किसी महिला के साथ थे और वहां विवाद हो गया था। सोशल मीडिया पर यह कथित मामला प्रचारित हुआ लेकिन धीरज लुल्ला ने इसका खंडन किया। उनका कहना था कि जिस दिन की घटना बताई गई उस दिन वे शहर में नहीं थे। उन्होंने मैसेज फॉरवर्ड कर प्रचारित करने का आरोप लगाते हुए रणधीर सलूजा को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को शिकायत की। तुकोगंज पुलिस ने जांच भी शुरू की।
इस बीच रणधीर सलूजा ने आरोपोंं को झूठा बताते हुए नेशनल साइबर क्राइम, डीजीपी व पुलिस कमिश्नर को धीरज लुल्ला की शिकायत कर दी। सलूजा का आरोप है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से पोस्ट डालकर बदनाम किया जा रहा है। सलूजा ने इसे लेकर धीरज लुल्ला, मनीष लुल्ला व नेहा के नाम अपने वकील के माध्यम से 10-10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेज दिया है। सलूजा के मुताबिक, उन पर झूठे आरोप लगाकर सोशल मीडिया पोस्ट से उनकी मानहानि की है। सोशल मीडिया पर ही आरोपों को लेकर खंडन जारी करने के लिए भी कहा है। सात दिन बाद वे कोर्ट की शरण लेंगे।
इधर, धीरज लुल्ला का कहना है कि उनकी शिकायत पर कई लोगों के बयान पुलिस के सामने हो गए है। उन्होंने भी रणधीर सलूजा को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस जारी किया है। हालांकि सलूजा ने किसी भी तरह का नोटिस मिलने से इनकार किया है।

यशवंत क्लब सदस्य की प्रतिष्ठा खराब हुई तो दिया 10 करोड़ का नोटिस
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
