scriptलबालब होने वाला है यशवंत सागर तालाब, अब तेज बारिश में खोलने पड़ेंगे गेट | yashwant sagar pond now only empty with 10 inch, gates will open in he | Patrika News

लबालब होने वाला है यशवंत सागर तालाब, अब तेज बारिश में खोलने पड़ेंगे गेट

locationइंदौरPublished: Aug 03, 2019 11:12:44 am

Submitted by:

Uttam Rathore

यशवंत सागर तालाब सिर्फ 10 इंच ही खाली, बरसात होने पर बढ़ा डेढ़ फीट तक पानी, बाकी के तालाबों में बढ़ा थोड़ा-बहुत जलस्तर

Yashwant sagar pond

यशवंत सागर तालाब सिर्फ 10 इंच खाली

इंदौर. यशवंत सागर तालाब सिर्फ 10 इंच ही खाली रह गया है। अब अगर लगातार तेज बारिश हुई तो तालाब ओवर फ्लो होने लगेगा और गेट भी खोले जा सकते हैं। कल हुई बरसात से तालाब में एक ही दिन में डेढ़ फीट तक पानी बढ़ गया है। बाकी के तालाबों में थोड़ा-बहुत जलस्तर बढ़ा है।
शहर को हर वर्ष 36 इंच बारिश की जरूरत रही है। इस वर्ष अभी तक आधी यानी साढ़े 19 इंच तक बारिश हो गई है। आधी बरसात में जहां बड़ा बिलावली तालाब अपनी क्षमता 34 फीट से अभी तक आधा 15 फीट 6 इंत तक ही भराया है, वहीं यशवंत सागर तालाब अपनी क्षमता 19 फीट से सिर्फ 10 इंच तक ही खाली है। इसमें 18 फीट 2 इंच तक पानी भर गया है। अब अगर लगातार तेज बारिश हुई तो तालाब लबालब होकर ओवर फ्लो होने लगेगा। साथ ही गेट भी खोलना पड़ सकते हैं। कल हुई बारिश से जहां यशवंत सागार तालाब में डेढ़ फीट तक पानी बढ़ गया, वहीं बाकी के तालाबों में भी एक से दो इंच तक जलस्तर बढ़ा है।
निगम से जारी हुए तालाब के आंकड़ों को देखें तो बड़े सिरपुर की क्षमता 16 फीट है और भराया 8 फीट 2 इंच ही है। छोटा सिरपुर की क्षमता 13 फीट है और भराया 9 फीट 9 इंच है। पीपल्यापाला की क्षमता 22 फीट है और भराया 5 फीट, लिंबोदी की क्षमता 16 फीट है और भराया 3 फीट 6 इंच ही है। छोटा बिलावली तालाब पूरी तरह से खाली है जो कि बड़ा बिलावली तालाब के भरने के बाद ही भराएगा। आधी बरसात में बड़े बिलावली तालाब के आधे भराने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब जब तालाब नहीं भराएगा तो आगे छोटा बिलावली और पीपल्यापाला कैसे भराएंगे। आगे नहर भंडारा में पानी कैसे जाएगा? निगम ने खुदाई तो कर दी, लेकिन तालाब कैसे भराएगा इस पर काम नहीं किया। नतीजतन हर वर्ष बारिश में बिलावली तालाब खाली रह जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो