scriptYeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Vaishali found hanging on the noose | फंदे पर लटकी मिली यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम वैशाली | Patrika News

फंदे पर लटकी मिली यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम वैशाली

locationइंदौरPublished: Oct 16, 2022 03:42:14 pm

Submitted by:

sachin trivedi

पुलिस कर रही मामले की जांच, परिजन सदमे में आए

patrika
patrika

इंदौर. टीवी स्टार और सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता फेम वैशाली ठक्कर ने इंदौर में खुदकुशी कर ली। रविवार को दोपहर में जैसे ही यह खबर सामने आई, इंदौर के कला जगत में शोक छा गया। दरअसल, वैशाली ठक्कर इंदौर की उभरती टीवी स्टार थी और उन्होंने बिग बॉस में भी काम किया है, फिलहाल पुलिस वैशाली की खुदकुशी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है। मामले को जांच में ले लिया गया है, वहीं वैशाली ठक्कर के परिजन भी इस सदमे के चलते फिलहाल कुछ भी कह पाने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.