इंदौरPublished: Oct 16, 2022 03:42:14 pm
sachin trivedi
पुलिस कर रही मामले की जांच, परिजन सदमे में आए
इंदौर. टीवी स्टार और सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता फेम वैशाली ठक्कर ने इंदौर में खुदकुशी कर ली। रविवार को दोपहर में जैसे ही यह खबर सामने आई, इंदौर के कला जगत में शोक छा गया। दरअसल, वैशाली ठक्कर इंदौर की उभरती टीवी स्टार थी और उन्होंने बिग बॉस में भी काम किया है, फिलहाल पुलिस वैशाली की खुदकुशी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है। मामले को जांच में ले लिया गया है, वहीं वैशाली ठक्कर के परिजन भी इस सदमे के चलते फिलहाल कुछ भी कह पाने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे।