Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटाखेदार साइलेंसर लगाकर सड़कों पर घूमते दिखे तो खैर नहीं! इंदौर पुलिस ने 500 साइलेंसरों पर चलाया बुल्डोजर

Traffic Rules : पुलिस ने हालही में जब्त किए 500 से ज्यादा बुलेट के साइलेंसरों को बुलडोजर से नष्ट किये हैं। ये साइलेंसर गोलियों जैसी तेज आवाज और बुलेट की गड़गड़ाहट पैदा करते थे, जिससे ध्वनि प्रदूषण की समस्या हो रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Faiz Mubarak

Nov 07, 2024

Traffic Rules

Traffic Rules :मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में अब पटाखेदार साइलेंसरों वाली बाइकें चलाने वालों की खैर नहीं। शहर की यातायात पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालोंके के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने हालही में जब्त किए 500 से ज्यादा बुलेट के साइलेंसरों को बुलडोजर से नष्ट किये हैं। ये साइलेंसर गोलियों जैसी तेज आवाज और बुलेट की गड़गड़ाहट पैदा करते थे, जिससे ध्वनि प्रदूषण की समस्या हो रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही इन बाइकों के साइलेंसर निकलवाए और उनके चालान भी काटे।

कार्रवाई में जुटी पुलिस की मानें तो इसका उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना और ध्वनि प्रदूषण को रोकना है। इसके साथ ये बुलेट यातायात को प्रभावित करती है। वहीं, तेज रफ्तार से दौड़ने वाले बुलेट चालकों पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात सुधार के लिए पुलिस लगातार मैदान में नजर आ रही है।

शराब पीकर गाड़ी चलाई या तोड़े ट्रैफिक नियम तो खैर नहीं

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चैकिंग के दौरान अब सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं, जिसके बाद इंदौर में शराब पीकर वाहन चलने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है।