नई व्यवस्था में आम लोगों के फीडबैक के आधार पर पुलिस की रेटिंग होगी। शिकायत पर फोन कर दूसरे क्षेत्र के अधिकारी फीडबैक लेकर पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट दे रहे हैं। पुलिस की इंटेलीजेंस विंग अलग बनी है, जिसका काम पुलिस की निगरानी करना भी है। रेटिंग में जिसका परफार्मेंस अच्छा नहीं होगा, उसे थाने से हटाकर दूसरे को मौका देने की बात कही जा रही है। अफसरों का कहना है, जो आम लोगों के हित में काम करेगा, वहीं थाने में पदस्थ रहेगा।
ऐसे थाने जहां बढ़ानी होंगी सुविधाएंं
पुलिस रेटिंग कर रही है, जिसमें आम लोगों के थाने में बैठने, वॉशरूम से लेकर पेजयल की व्यवस्था करना भी शामिल है। शहर में महिला थाने हैं, जहां हर दिन 5-6 शिकायत आती है। पीडि़त महिला व परिजन आते हैं, लेकिन यहां उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। सभी पेड़ की छांव में बाहर खड़े रहते हैं। साइड में नगर निगम का वॉशरूम बन जाने से थोड़ी राहत जरूर है। इस आधार पर तय होगी पुलिस की रेटिंग - पुलिस थाने की पारदर्शी कार्यप्रणाली व अनुशाासन।
पुलिस रेटिंग कर रही है, जिसमें आम लोगों के थाने में बैठने, वॉशरूम से लेकर पेजयल की व्यवस्था करना भी शामिल है। शहर में महिला थाने हैं, जहां हर दिन 5-6 शिकायत आती है। पीडि़त महिला व परिजन आते हैं, लेकिन यहां उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। सभी पेड़ की छांव में बाहर खड़े रहते हैं। साइड में नगर निगम का वॉशरूम बन जाने से थोड़ी राहत जरूर है। इस आधार पर तय होगी पुलिस की रेटिंग - पुलिस थाने की पारदर्शी कार्यप्रणाली व अनुशाासन।
- आम लोगों के थाना आगमन पर बैठने व पेयजल की व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था।
- थाने में आने वाले पीडि़त को संतुष्ट करना, पुलिस व जनता के बीच मधुर संबंध रख पुलिस का लोगों में अनुकूल छवि बनाना।
- थाने में आने वाले पीडि़त को संतुष्ट करना, पुलिस व जनता के बीच मधुर संबंध रख पुलिस का लोगों में अनुकूल छवि बनाना।
- महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्रवाई करना तथा उनकी सुरक्षा के विशेष प्रयास करना।
- थाना रिकॉर्ड को व्यस्थित कर अधिकारियों के ऑफिस से आने वाले शिकायतों की पूरी जानकारी रखना। - लंबित अपराधों का निराकण करना, चिह्नित अपराधों की विवेचना कर प्रमुखता से निराकरण करना।
- थाना रिकॉर्ड को व्यस्थित कर अधिकारियों के ऑफिस से आने वाले शिकायतों की पूरी जानकारी रखना। - लंबित अपराधों का निराकण करना, चिह्नित अपराधों की विवेचना कर प्रमुखता से निराकरण करना।
...........................
हर तीन महीने में जारी होगी रेटिंग, जो अच्छा करेगा वही टिकेगा थानों व थाना प्रभारियों के काम की समीक्षा आम लोगों की राय के आधार पर होगी। लोगों से अच्छा व्यवहार करना, उनकी शिकायतों का निराकरण करने जैसे बिंदु के आधार पर रेटिंग तैयार होगी। पहली रेटिंग मार्च अंत में जारी होगी, फिर हर तीन महीने में। एसपी स्तर के अफसरों की रेटिंग सरकार करेगी। साफ है, जो आम लोगों की मदद में अच्छा काम करेगा वही टिकेगा नहीं तो हटा दिया जाएगा।
- हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर
हर तीन महीने में जारी होगी रेटिंग, जो अच्छा करेगा वही टिकेगा थानों व थाना प्रभारियों के काम की समीक्षा आम लोगों की राय के आधार पर होगी। लोगों से अच्छा व्यवहार करना, उनकी शिकायतों का निराकरण करने जैसे बिंदु के आधार पर रेटिंग तैयार होगी। पहली रेटिंग मार्च अंत में जारी होगी, फिर हर तीन महीने में। एसपी स्तर के अफसरों की रेटिंग सरकार करेगी। साफ है, जो आम लोगों की मदद में अच्छा काम करेगा वही टिकेगा नहीं तो हटा दिया जाएगा।
- हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर