इंदौर

मदद करना पड़ा भारी, युवक ने गवाई अपनी बाइक

द्वारकापुरी पुलिस ने दर्ज किया केस

इंदौरJun 13, 2019 / 11:17 am

Manish Yadav

एलर्ट: भूलकर भी इन जगहों पर लापरवाही से मत खड़ी करें अपनी गाड़ी, शहर के ये 12 स्थान चोरों के फेवरेट स्पॉट

इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि दोस्ती के नाते उसने मदद की, लेकिन वहीं मदद उस पर भारी पड़ गई और अपनी बाइक गंवाना पड़ी, आरोपित ने उसकी बाइक ही बेच दी।
पुलिस के अनुसार रवीन्द्र पिता नरेंद्र सिंह तंवर निवासी साईं बाबा नगर की शिकायत पर गोलू गोस्वामी पिता अशोक के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह आरोपित उनके घर के पास ही में रहता है। इसी के चलते जान पहचान है। आरोपित पिछले दिनों उनके पास आया था। उसने बताया कि मां की तबीयत खराब है। उसे रवींद्र की बाइक चाहिए। अपने दोस्त और पड़ोसी की बुरे वक्त में मदद करने के लिए उसने अपनी बाइक आरोपित को दे दी। इसके बाद कई दिनों न तो वह आया और न ही बाइक लौटाई थी। पहले उन्हें लगा कि तबियत ज्यादा खराब होने के कारण बाइक नहीं लौटा पा रहा होगा। इस पर वह आरोपित के घर पर गए थे। पहले तो वह टाल-मटोल करता रहा, लेकिन बाद में बताया कि उनसे बाइक लेने के बाद गाड़ी को किसी ओर को बेच दी है। इस तरह आरोपित ने उनके साथ में धोखेबाजी की है। अब पुलिस दोस्त के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Home / Indore / मदद करना पड़ा भारी, युवक ने गवाई अपनी बाइक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.