scriptYoung man's throat cut in Indore | देर रात दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहे युवक का काट दिया गला, नए साल के जश्न में मातम | Patrika News

देर रात दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहे युवक का काट दिया गला, नए साल के जश्न में मातम

locationइंदौरPublished: Jan 01, 2023 09:06:45 am

Submitted by:

deepak deewan

जरा सी बात पर हुआ विवाद, दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहा था युवक, इसी दौरान गाड़ी का हार्न बजाने की बात पर हुआ विवाद।

tea_murder.png
जरा सी बात पर हुआ विवाद

इंदौर। दुनियाभर में जहां नए साल का स्वागत किया जा रहा है, नए साल का जश्न मनाया जा रहा है वहीं शहर के एक परिवार में मातम पसर गया है. परिवार के एक युवा की मौत हो गई है. इस युवक को जरा सी बात पर हुए विवाद में मार डाला गया. अपने दोस्तों के साथ देर रात चाय पीने जा रहे युवक का आरोपियों ने गला काटा दिया.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.