scriptYour house will be controlled by mobile, alarm will ring in case of da | मोबाइल से कंट्रोल होगा आपका घर, खतरा होने पर बजेगा अलार्म | Patrika News

मोबाइल से कंट्रोल होगा आपका घर, खतरा होने पर बजेगा अलार्म

locationइंदौरPublished: Jun 03, 2023 05:50:43 pm

Submitted by:

Mohammad rafik

# NewTechnology: होम ऑटोमेशन बना जरूरत, स्मार्ट लॉक-सेंसर से घर को सेफ रख रहे लोग

 

मोबाइल से कंट्रोल होगा आपका घर, खतरा होने पर बजेगा अलार्म
मोबाइल से कंट्रोल होगा आपका घर, खतरा होने पर बजेगा अलार्म
इंदौर. हर दिन आ रहे नए गैजेट्स हमारी जिंदगी को आसान बना रहे हैं। ये गैजेट्स एनर्जी बचाने, सुरक्षा प्रदान करने के साथ हादसों को नियंत्रित कर रहे हैं। लोग इन पर पैसे खर्च कर रहे हैं। ऐसा ही सेक्टर है होम ऑटोमेशन। होम ऑटोमेशन पहले लग्जरी था, लेकिन अब ये जरूरत बन गया है। मिडिल क्लास फैमिली भी होम ऑटोमेशन करवा रही हैं। होम ऑटोमेशन पांच हजार से शुरू होता है। होम ऑटोमेशन में कई ऐसे लॉक आ गए हैं, जिसे आप स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सेंसर का इस्तेमाल हो रहा है, जो अलार्म बजाने के साथ मालिक को नोटिफिकेशन देता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.