scriptएचआर मैनेजर से मनचले ने की ये हरकत, फिर चली गोली, राह चलते लोग भी कांप गए | Youth began to make comments while walking down the street | Patrika News

एचआर मैनेजर से मनचले ने की ये हरकत, फिर चली गोली, राह चलते लोग भी कांप गए

locationइंदौरPublished: Jun 23, 2019 12:07:03 pm

छेड़छाड़ के विरोध पर ईंट लेकर दौड़ा, बचाने आए ऑफिस बॉय से की मारपीट, बंदूक छीनने की कोशिश में चली गोलीराह चलते युवतियों को छेड़ रहे थे मनचले

indore

एचआर मैनेजर से मनचले ने की ये हरकत, फिर चली चोली, राह चलते लोग भी कांप गए

इंदौर. विजय नगर क्षेत्र में ऑफिस के नीचे खड़ी युवतियों को राह चलते युवक कमेंट्स करने लगे। युवतियों ने विरोध किया तो उनमें से एक ईंट मारने दौड़ा। युवतियों के ऑफिस बॉय ने बीच-बचाव किया तो उससे मारपीट की। सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक छीनने की कोशिश की तो हवाई फायर हो गया। गनीमत रही, गोली किसी को लगी नहीं।
सयाजी प्लाजा पर शनिवार शाम 7 बजे दो युवतियां पार्किंग में गाड़ी पर बैठी थीं। दोनों सयाजी प्लाजा स्थित वेल्थ मैक्स सॉल्यूशन एडवाइजरी कंपनी में काम करती हैं और सहकर्मी युवती का इंतजार कर रही थीं। वहां पहुंचे राहुल गायकवाड़ निवासी मेघदूत नगर व साथी ने गंदे कमेंट्स किए।
नजरअंदाज कर वे आगे बढ़ीं तो राहुल भी पहुंच गया और फिर कमेंट्स शुरू किए। युवती ने फोन कर ऑफिस में बताया तो ऑफिस बॉय दिनेश राजपूत निवासी शीतल नगर पहुंचा। दिनेश का शनिवार को जन्मदिन था। उसने पूछा, मैडम को क्यों परेशान कर रहे हो तो राहुल व साथी ने उसे बुरी तरह पीटा। वहां काफी लोग थे, लेकिन कोई मदद करने नहीं आया। दिनेश से मारपीट होते देख सिक्योरिटी गार्ड भारतसिंह निवासी तपेश्वरीबाग पहुंचा। उसकी बंदूक छीनने का प्रयास किया तो हवाई फायर कर दिया। इस पर युवक भागने लगे तो लोगों ने राहुल को पकडक़र जमकर धुनाई कर दी। एएसपी शैलेंद्रसिंह चौहान ने बताया, गोली चलने की जानकारी पर पुलिस पहुंची व राहुल को थाने ले आई। उसने अपने साथी वरुण लोदवाल व दीपक सांवरिया के नाम बताए। तीनों पर युवती की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ व मारपीट का केस दर्ज किया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पहले लगा डर, फिर सोचा मनचलों को सिखाएं सबक

indore
मैं अपनी दोस्त के साथ ऑफिस के नीचे गाड़ी पर बैठी थीं। हमारी एक दोस्त अपना कम्प्यूटर बंद कर आ रही थी। तब दो युवक आए और गंदे कमेंट्स करने लगे। एक युवक तो इतनी पास आ गया कि मुंह से शराब की बू आने लगी। हम गाड़ी लेकर थोड़ी आगे भीड़ में खड़े हो गए, लेकिन दोनों युवक पास आने लगे। पैदल जाती दो युवतियों को भी कमेंट्स किए। हम पहली बार छेड़छाड़ से काफी घबराए हुए थे। डर लग रहा था कहीं युवक ईंट न मार दे। ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। लड़कियों को चाहिए, छेड़छाड़ को सहें नहीं, उसका सामना करें। ऐसे लोगो को पहले मौके पर पीट दें, फिर रिपोर्ट लिखाकर कड़ी सजा दिलवाएं, ताकि फिर किसी को छेडऩे की हिम्मत न कर सकें।
(जैसा पीडि़त युवती ने बताया)
देर तक करते रहे झूमाझटकी

सिक्योरिटी गार्ड भारतसिंह ने बताया, छेड़छाड़ कर रहे युवकों को दिनेश ने रोका तो उसके साथ मारपीट की। मैं आया तो मेरी बारह बोर की बंदूक लोग छीनने लगे। करीब 5-10 मिनट तक झूमाझटकी चलती रही। इसी दौरान ट्रिगर दबा और हवाई फायर हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो