scriptचाय वाला कर रहा था गांजा सप्लाय, गिरफ्तार | Youth caught with hemp | Patrika News

चाय वाला कर रहा था गांजा सप्लाय, गिरफ्तार

locationइंदौरPublished: Nov 17, 2019 10:57:56 pm

धार से बेचने आया था इंदौर

चाय वाला कर रहा था गांजा सप्लाय, गिरफ्तार

चाय वाला कर रहा था गांजा सप्लाय, गिरफ्तार

इंदौर. सेंट्रल कोतवाली इलाके में स्कूटर पर सवार होकर गांजा सप्लाय करने आए युवक को गिरफ्तार कर 1 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपी धार में चाय की दुकान चलाता है और यहां किसी को डिलेवरी देने आया था।
एएसपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक, सूचना मिली थी कि धार का युवक स्कूटर पर सवार होकर मादक पदार्थ गांजा सप्लाय करने आना वाला है। सूचना के आधार पर स्कूटर सवार व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 700 गग्राम गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी विवेक उर्फ छोटू पिता अशोक वर्मा नौगांव जिला-धार को पकड़ा और कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह 10वीं तक पढ़ा है और धार में चाय की दुकान का संचालन करता है। आरोपी चाय की दुकान की आड़ में 3 महीने से गांजा बेचने लगा था। वह छोटी छोटी पुढिय़ा बनाकर गांजा बेचता था। आरोपी जिसे डिलेवरी देने आया था उसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी ने बताया कि वह गांजे की पुडिया बनाकर बेचता है। पूर्व में वर्ष-2018 में वह थाना- कोतवाली में वाहन चोरी के अपराध में बंद हो चुका है जिसमें आरोपी के कब्जे से 01 मोटर साईकिल बरामद हुई थी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो