scriptIndore News : आरटीओ के लिए नोटों की माला लेकर जा पहुंचे युवा कांग्रेसी | Youth Congressmen Arrived With A Garland Of Notes For RTO | Patrika News

Indore News : आरटीओ के लिए नोटों की माला लेकर जा पहुंचे युवा कांग्रेसी

locationइंदौरPublished: Sep 23, 2022 11:20:05 am

Submitted by:

Uttam Rathore

परिवहन विभाग का नाम बदलकर लगा दिया रिश्वतखोर ट्रांसपोर्ट ऑफिस

Indore News : आरटीओ के लिए नोटों की माला लेकर जा पहुंचे युवा कांग्रेसी

Indore News : आरटीओ के लिए नोटों की माला लेकर जा पहुंचे युवा कांग्रेसी

इंदौर. परिवहन विभाग (आरटीओ) में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान दो हजार और 500 रुपए के नकली नोटों की माला लेकर युवा कांग्रेसी आरटीओ को भेंट करने पहुंचे। आरटीओ विभाग का नाम बदलकर रिश्वतखोर ट्रांसपोर्ट ऑफिस का पोस्टर गेट पर अलग लगा दिया।
इंदौर जिला युवा कांग्रेस के बैनर तले नायता मुंडला स्थित आरटीओ ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव और जिलाध्यक्ष दौलत पटेल ने किया। आरटीओ में भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और वर्षों से अंगद के पैर की तरह एक ही जगह जमे अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया। इसमें शामिल युवा नेता दो हजार और 500 रुपए के नकली नोटों की माला लेकर अपने साथ पहुंचे ताकि आरटीओ को भेंट कर सकें।
Indore News : आरटीओ के लिए नोटों की माला लेकर जा पहुंचे युवा कांग्रेसी
गेट पर भारी पुलिस बल तैनात होने से युवा कांग्रेसी अंदर नहीं जा पाए, इसलिए नोटों की माला हाथ में लेकर लहराते रहे। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आरटीओ के अफसरों व कर्मचारियों को अपना निशाना बनाया और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए। उन्होंने आरटीओ का नाम बदलकर रिश्वतखोर ट्रांसपोर्ट ऑफिस रख दिया। इसको लेकर एक पोस्टर मुख्य गेट पर लगा दिया और उस पर नोटों माला टांग दी। प्रदर्शन में सदाशिव यादव, पिंटू जोशी, अजीत बौरासी, अंकित ढोली, गौरव पटेल, सरफराज अंसारी, अभिजित पांडे सहित अफसर और बाबुओं की मनमानी से पीडि़त एवं रिश्वत का शिकार हुए लोग भी शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो