इंदौर

सुंदर गर्लफ्रेंड पर पैसा उड़ाने के लिए इस शख्स ने कर डाला ये कांड

पुलिस को बताया, वह कॉल सेंटर पर काम करता था। इस दौरान एक सुंदर लडक़ी उसकी गर्लफ्रेंड बनी।

इंदौरAug 15, 2018 / 10:42 am

amit mandloi

सुंदर गर्लफ्रेंड पर पैसा उड़ाने के लिए इस शख्स ने कर डाला ये कांड

इंदौर. आर्मी अफसर बनकर ठगी करने वाले आरोपी शुभम चतुर्वेदी को पुलिस ने उज्जैन से पकड़ा। खूबसूरत गर्लफ्रेंड पर काफी पैसा खर्च करने के बाद जब हाथ तंग हो गया तो उसने आर्मी अफसर बनकर ठगी शुरू कर दी।
टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक, उज्जैन में वह होटल में कमरा लेकर रुका था। शुभम ने पुलिस को बताया, वह कॉल सेंटर पर काम करता था। इस दौरान एक सुंदर लडक़ी उसकी गर्लफ्रेंड बनी। वह उस पर काफी पैसा खर्च करता था। नौकरी से खर्च पूरा नहीं कर पाया तो ठगी की। ट्रेन यात्रा व अन्य जगहों पर आर्मी अफसर का रुतबा दिखाता। फरियादी व उसके साथी को जम्मू से आते समय ट्रेन में शुभम ने खुद को आर्मी अफसर बताया था। आर्मी की वर्दी में खिंचवाए फोटो दिखाकर विश्वास दिलाया। गिरीश को साढ़े 4 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक 44 हजार रुपए में दिलाने का झांसा देकर राशि ली। किसी को सस्ता आइफोन तो किसी को लैपटॉप दिलाने के नाम पर ठगी की। ज्ञात रहे एमआइजी पुलिस ने गिरीश लश्करी निवासी भागीरथपुरा की शिकायत पर शुभम उर्फ रुद्र पिता श्रीराम चतुर्वेदी मूल निवासी चंदेरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
लूट की साजिश रचते तीन धराए, दो भागे

पुलिस ने डकैती की साजिश रचते पांच में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो साथी भाग गए। तीनों लिस्टेड बदमाश हैं, जेल में गैंग बनाई और कैद से छूटते ही वारदातें करने लगे। एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि राजेंद्रनगर पुलिस को चोइथराम मंडी में बदमाशों की गतिविधियों की जानकारी लगी। पुलिस ने देवास निवासी सुनील सोलंकी, राजा उर्फ जालमसिंह व पीपल्याराव के राकेश पंवार को गिरफ्तार किया, जबकि मनोज शर्मा तलावली और विश्वास सोनी फरार हो गए। उनसे पिस्टल, 3 कारतूस, दो नंबर प्लेट, बाइक, मिर्ची पाउडर, डंडा और चाकू जब्त किए। दूसरी ओर द्वारकापुरी इलाके में फिर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। निजी कंपनी में कार्यरत महिला को परेशान करने के मामले में पुलिस ने ऑटो चालक अज्जू को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, महिला जब नौकरी पर जाती तो आरोपी अपनी गाड़ी आगे खडी कर उसे परेशान करता और ऑफिस छोडऩे के लिए हाथ पकडऩे की कोशिश करता था। पुलिस आरोपी पर आगे कार्रवाई कर रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.