इंदौर

१३ वर्षीय किशोरी से फेसबुक पर दोस्ती, फिर वाट्सऐप नंबर ले करने लगा अश्लील चैटिंग

बाद में चैटिंग वायरल करने की धमकी देकर मांगे रुपए

इंदौरNov 12, 2021 / 08:20 pm

प्रमोद मिश्रा

१३ वर्षीय किशोरी से फेसबुक पर दोस्ती, फिर वाट्सऐप नंबर ले करने लगा अश्लील चैटिंग

इंदौर. सोशल मीडिया पर दोस्ती के खराब परिणाम भी अकसर सामने आते हैं। इंदौर की किशोरी से एक जालसाज ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की फिर चैटिंग कर उससे वाट्सऐप नंबर हासिल किया। यहीं से दोनों के बीच अश्लील चैटिंग की शुरुआत हो गई। किशोरी को नहीं पता था, वह ट्रैप हो रही है। फिर जालसाज ने चैट वायरल करने की धमकी देकर १० हजार रुपए मांगे। घबराई बच्ची ने दादी को मैसेज दिखाए तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी प्रेम पिता नारायणलाल रावल निवासी तखतगढ़, पाली (राजस्थान) को मुंबई के लोवर परेल इलाके से गिरफ्तार किया।
एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, 13 साल की बालिका की दादी फरवरी में साइबर सेल पहुंची थी। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति द्वारा पोती को अश्लील सामग्री भेजने की शिकायत की थी। आरोपी अश्लील वीडियो व अश्लील चैटिंग कर मैसेज कर रहा था। बाद में उसने यही चैटिंग वायरल करने की धमकी देकर अकाउंट में १० हजार रुपए भेजने के लिए धमकाया। बालिका ने राशि नहीं दी तो वाट्सऐप ग्रुप पर अश्लील बातें लिख बालिका का मोबाइल नंबर पोस्ट कर दिया, जिससे लोग उसे फोन कर परेशान करने लगे। पुलिस ने आइटी एक्ट, पाक्सो के तहत केस दर्ज किया। छानबीन में पता चला कि हरकत प्रेम रावल निवासी पाली की है। पुलिस पाली पहुंची तो आरोपी फरार हो गया। मुंबई में लोकेशन मिलने पर वहां से उसे पकड़ लिया। आरोपी 8वीं तक पढ़ा है। सोशल मीडिया पर कई बच्चियों को इस तरह परेशान कर चुका है।
एक्सपर्ट व्यू

बच्चों के मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखें
पालक, बच्चों को स्मार्ट मोबाइल फोन देते हैं तो फिर उनके मोबाइल, इंटरनेट के इस्तेमाल व सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखें। लगातार चेक करते रहें। आजकल चाइल्ड मानिटरिंग एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिससे बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। बच्चा किससे चैट कर रहा, लोकेशन क्या है, यह ऐप्लीकेशन नार्टन फैमिली, गूगल फैमिली लिंक के जरिए देखी जा सकती है।
चातक वाजपेयी, साइबर एक्सपर्ट

Home / Indore / १३ वर्षीय किशोरी से फेसबुक पर दोस्ती, फिर वाट्सऐप नंबर ले करने लगा अश्लील चैटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.