scriptत्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रहे विमान में युवक को आया हार्ट अटैक, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग | Youth gets heart attack in flying plane | Patrika News

त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रहे विमान में युवक को आया हार्ट अटैक, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग

locationइंदौरPublished: Sep 26, 2018 11:55:21 am

Submitted by:

amit mandloi

तीसरे दिन लगातार एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी, मरीज को नजदीकी अस्पताल में करवाया भर्ती
 

free pilgrimage journey

अब हवाई जहाज से कर सकेंगें निशुल्क तीर्थ यात्रा,राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को होगा फायदा

इंदौर. देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर मंगलवार को लगातार तीसरे दिन मेडिकल इमरजेंसी के चलते विमान से यात्री को अस्पताल भिजवाया। उक्त विमान त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रहा था, लेकिन बीच उड़ान में ही अचानक युवक को सीने में दर्द की शिकायत हो गई। क्रू मेंबर ने पायलट को जानकारी दी, लेकिन युवक की पीड़ा इतनी ज्यादा थी कि उड़ान के दिल्ली पहुंचने तक युवक की जान पर बन जाती। इस पर एएआई ने तुरंत इंदौर एयरपोर्ट को अलर्ट कर युवक के इलाज की जिम्मेदारी सौंपी गई। विमान जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरा पीडि़त यात्री को तुरंत प्राथमिक उपचार के साथ ही एयरपोर्ट के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
इंदौर एयरपोर्ट पर मंगलवार को लगातार तीसरे दिन मेडिकल इमरजेंसी का मामला सामने आया। रविवार को जहां ६ वर्षीय बच्ची की विमान में तबीयत बिगड़ गई थी, वहीं सोमवार शाम को दिल्ली से इंदौर आने वाली उड़ान में २५ वर्षीय युवती को सीने में दर्द उठ गया था। हाल ही में मंगलवार को त्रिवेंद्रम से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान में अचानक २२ वर्षीय युवक अभिजीत को सीने में दर्द की शिकायत हो गई। यात्री ने दर्द की शिकायत विमान में मौजूद क्रू मेंबर्स से की। इस पर क्रू मेंबर्स ने पायलट को जानकारी देकर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के लिए कहा। इस पर नजदीकी नागपुर एयरपोर्ट से संपर्क किया, लेकिन वहां संसाधन तत्काल उपलब्ध होना संभव नहीं था। इस पर एटीसी टॉवर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जरिए इंदौर एयरपोर्ट से संपर्क किया। इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सहमति देने के साथ ही अपनी मेडिकल सेवाएं भी देने के लिए प्रबंध कर लिए। दोपहर करीब सवा ३ बजे विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे तुरंत एम्बुलेंस से एयरपोर्ट के नजदीक गीतांजलि हॉस्पिटल में ले जाया गया। इधर, युवक को इंदौर एयरपोर्ट पर छोडक़र विमान वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया, मेडिकल इमरजेंसी आने के कारण इंदौर एयरपोर्ट विमान उतारा गया। युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाने के साथ ही उसके परिजन को भी सूचना दी गई। फिलहाल युवक की हालत ठीक है व खतरे से बाहर बताई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो