Indore News : यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो...युवा कांग्रेसियों को पदमुक्त करने की चेतवानी
इंदौरPublished: May 26, 2023 10:57:21 am
इंदौर शहर और ग्रामीण में कोई काम न होने पर भडक़े प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव, शहर, जिला और विधानसभा अध्यक्षों को 10 जून तक टारगेट पूरा करने की दी हिदायत


Indore News : यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो...युवा कांग्रेसियों को पदमुक्त करने की चेतवानी
इंदौर. युवा कांग्रेस ने एक बूथ-पांच यूथ अभियान को विराम देकर नए सिरे से यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान शुरू किया। इंदौर शहर और ग्रामीण में अभियान को पलीता लग गया, क्योंकि अभियान को लेकर इंदौर शहर और ग्रामीण में ज्यादा काम नहीं हुआ। इसकी पोल कल उस समय खुल गई जब युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने अभियान की समीक्षा की। काम न होने पर उन्होंने युवा कांग्रेस पदाधिकारियों पर अपनी भड़ास अलग निकाली। साथ ही शहर व जिलाध्यक्षों को 300 और विधानसभा अध्यक्षों 100 बूथ पर जाने का टारगेट दिया। 10 जून टारगेट पूरा न होने पर खुद को पदमुक्त मानने की चेतावनी अलग दी है।