scriptVIDEO : नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया युवक, चट्टानों के बीच में फंसा मिला शव | youth journalist shivam drawn in bhairavkund | Patrika News

VIDEO : नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया युवक, चट्टानों के बीच में फंसा मिला शव

locationइंदौरPublished: Oct 15, 2019 02:46:33 pm

डबल चौकी के पास पिकनिक स्पॉट में नहाने के दौरान डूबे पत्रकार का शव दो दिन बाद मिल गया है।

VIDEO : नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया युवक, चट्टानों के बीच में फंसा मिला शव

VIDEO : नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया युवक, चट्टानों के बीच में फंसा मिला शव

इंदौर. डबल चौकी के पास पिकनिक स्पॉट में नहाने के दौरान डूबे पत्रकार का शव दो दिन बाद मिल गया है। बताया जाता है कि वह चट्टानों के बीच फंस गया था। सुबह पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने उसके शव को बाहर निकाला। अब पीएम कराकर शव को पुलिस को सौंपा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार शिवम शर्मा दो दिन पहले अपने दोस्तों के साथ में भैरवकुंड में गए थे। वहां पर नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और फिर बाहर नहीं आ सके। उनके साथियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वहां पर पहुंच गई थी। टीम ने तलाशा, लेकिन पता नहीं चला। दो दिन चले रेस्क्यू के बाद भी सफलता नहीं मिली तो कल एसडीआरएफ को बुलाया। देर रात भोपाल से निकली टीम तडक़े पहुंची। सुबह ५ बजे पत्थरों के बीच में शव मिला। टीम के मुताबिक दो दिन से ज्यादा समय होने के कारण शव डीकंपोज होना शुरू हो गया था। उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। इसके बाद शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर लाया गया और अब पुलिस पीएम करा रही है।
VIDEO : नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया युवक, चट्टानों के बीच में फंसा मिला शव
ये है पूरा मामला

बीसीएम हाइट्स निवासी शिवम शर्मा (25), रविवार को दोस्तों के साथ एडवेंचर पिकनिक पर भैरवकुंड गया था। दोपहर ढाई बजे सभी दोस्त नहाने के लिए कुंड में उतरे। तैरते हुए शिवम गहराई में चला गया। काफी देर तक नजर नहीं आने पर दोस्तों ने तलाश शुरू की। दोस्तों ने आस-पास के लोगों को शिवम के डूबने की जानकारी दी। मौके पर पुलिस व इंदौर से आपदा प्रबंधन की टीम भी पहुंची और देर रात तक सर्चिंग की, लेकिन युवक नहीं मिला। अंधेरा अधिक हो जाने के कारण सर्चिंग रोक दी गई। शिवम मूलत: शिवपुरी का रहने वाला था। कुछ साल पहले इंदौर पढऩे आया था।
VIDEO : नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया युवक, चट्टानों के बीच में फंसा मिला शव
पढ़ाई खत्म होने के बाद उसने हाल ही में कैफे शुरू किया था। इंदौर में वह बीसीएम हाइट्स में रहता था। घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है। खुड़ैल थाना पुलिस के अनुसार ट्रैक में करीब ६५ युवक शामिल थे। शिवम दोस्तों के साथ किराए की कार लेकर वहां पहुंचा था। जब ग्रुप के सदस्य पहाड़ से नीचे गहरी खाई में उतरे तो शिवम भैरवकुंड स्थित झरने के पास बने कुंड में पांच-छह दोस्तों के साथ नहाने चला गया। एक साथी के मुताबिक शिवम को तैरना आता था। वह नहाने के दौरान अचानक झरने की तरफ चला गया। वहां से लौटते वक्त डूबने लगा, कुछ देर बाद लापता हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो