script

वॉट्सऐप पर भेजा सुसाइड नोट- बहुत कुछ करना चाहता था लेकिन अपने हाथ से जिंदगी बर्बाद कर ली

locationइंदौरPublished: Dec 02, 2019 02:37:47 pm

सेमेस्टर में फेल होने के तनाव में युवक ने फांसी लगाई

वॉट्सऐप पर भेजा सुसाइड नोट- बहुत कुछ करना चाहता था लेकिन अपने हाथ से जिंदगी बर्बाद कर ली

वॉट्सऐप पर भेजा सुसाइड नोट- बहुत कुछ करना चाहता था लेकिन अपने हाथ से जिंदगी बर्बाद कर ली

इंदौर. आजाद नगर थाना क्षेत्र के मयूर नगर निवासी कमलकिशोर कोरी (30) द्वारा शनिवार को फांसी लगाने की वजह जांच में एक विषय में फेल होना सामने आई। कमल ने दोपहर 1.52 बजे दोस्तों व रिश्तेदारों को वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट भेजा था। इसके बाद दोस्त देवेंद्र उसके घर पहुंचा था। कमल के पास मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या की बात लिखी।
कमल ने लिखा, वह जिंदगी में बहुत कुछ करना चाहता था, लेकिन अपने हाथ से जिंदगी बर्बाद कर ली। जबलपुर से रविवार को कमल का जुड़वां भाई व चाचा और सांवेर से रिश्तेदार डॉ. नरवरिया एमवाय अस्पताल पहुंचे। एएसआइ एमपी तिवारी ने बताया, कमल के भाई ने बताया, उससे जब भी कमल से बात ही तो सामान्य था। नरवरिया ने बताया, हाल ही में कमल का एमसीए का आखिरी सेमेस्टर का रिजल्ट आया था। इसमें वह एक विषय में फेल से तनाव में था। आखिरी सेमेस्टर के चलते नौकरी भी लग गई थी। कुछ दिन में ज्वॉइन करना था। फेल होने से नौकरी पर भी खतरा था। तिवारी ने बताया, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव जबलपुर ले गए।
महिला डॉक्टर ने खुद को लगाया इंजेक्शन, इलाज के दौरान मौत

इधर एक अन्य मामले में खरगोन की एक महिला डॉक्टर की राजेंद्रनगर इलाके के निजी अस्पताल मेें इलाज के दौरान मौत हो गई। राजेंद्रनगर पुलिस के मुताबिक, डॉ. रीना (37) को परिवार के लोग इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। प्राथमिक जांच में पता चला कि महिला ने खुद को कोई इंजेक्शन लगा लिया था जिसके बाद तबीयत बिगड़ी तो इंदौर लाए थे। आत्महत्या की आशंका अथवा किसी तरह के ओवरडोज की आशंका के आधार पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो