scriptइंफोसिस से आरबीएस कंपनी का करार रद्द, 3000 कर्मियों पर पड़ेगा असर | 3,000 jobs to get affected post RBS project scrap | Patrika News

इंफोसिस से आरबीएस कंपनी का करार रद्द, 3000 कर्मियों पर पड़ेगा असर

Published: Aug 16, 2016 05:05:00 pm

ब्रेक्जिट की वजह से रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड आरबीएस (RBS) ने बैंक प्रोजेक्ट रद्द कर दिया है

infosys prize 2015

infosys prize 2015

नई दिल्ली: इंफोसिस में काम करने वालों के लिए यह दुखद खबर है. ब्रेक्जिट की वजह से रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड आरबीएस (RBS) ने बैंक प्रोजेक्ट रद्द कर दिया है.

इंफोसिस ने एक स्टेटमेंट में कहा- इंफोसिस डब्ल्यूएंडजी टेक्नॉलजी, ऐप्लिकेशन डिलीवरी और टेस्टिंग सर्विस पार्टनर था. अब इस फैसले के बाद 300 कर्मचारियों पर इसका असर पड़ेगा.

दरअसल, इंफोसिस और आईबीएम को 5 साल के लिए 30 करोड़ यूरो का आरबीएस का प्रोजेक्ट मिला था और इस प्रोजेक्ट से इंफोसिस को 20 करोड़ यूरो मिलने थे. अब यह प्रोजेक्ट रद्द होने से इस साल इंफोसिस को 5 करोड़ डॉलर का झटका लग सकता है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो