script

500 रुपए मिल रहा है हवार्इ यात्रा करने का मौका, जाने किस तरह की मिल रही है स्कीम

Published: Sep 17, 2018 03:01:38 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश में आपको मात्र 500 रुपए में हवार्इ यात्रा करने के मौका मिल रहा है।

Air fare

500 रुपए मिल रहा है हवार्इ यात्रा करने का मौका, जाने किस तरह की मिल रही है स्कीम

नर्इ दिल्ली। देश में एयर फेयर को लेकर लगातार कांप्टीशन बढ़ रहा है। ये हालात तब है जब देश में र्इंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही है आैर एयरलाइंस कंपनियों का घाटा भी लगातार बढ़ रहा है। लेकिन एयर फेयर कम होने से लोगों को बड़ा फायदा मिल रहा है। खास बात ये है कि देश में आपको मात्र 500 रुपए में हवार्इ यात्रा करने के मौका मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि कौन सी एयरलाइंस आपको किस तरह का आॅफर दे रही है।

जेट एयरवेज में मिल रही है 15 फीसदी की छूट
– जेट एयरवेज ने घरेलू फ्लाइट्स में अपने किराए में 15 फीयदी की छूट दी है।
– इसके लिए 18 सितंबर तक टिकट बुक करवाने होंगे।
– ऑफर के लिए टिकट का भुगतान वीजा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से करना होगा।

गोएयर में मिल रहा है इस तरह का आॅफर
– गोएयर अपनी ‘वीकेंड सेल’ में 799 रुपए के शुरुआती किराए का ऑफर लेकर आया है।
– 17 और 18 सितंबर को बुकिंग होगी।
– ट्रेवल पीरियड 1 अक्टूबर 2018 से 20 अक्टूबर 2018 का मिलेगा।
– अलग-अलग एयरपोर्ट से डिस्काउंट रेट अलग-अलग है।
– दिल्ली से कहीं के लिए उड़ान भरेंगे तो शुरुआती किराया 1,099 रुपए है।
– पटना, बेंगलुरु से भी यही किराया है।
– वहीं जम्मू, अहमदाबाद से किराया 999 रुपए होगा।
– इसमें सबसे ज्यादा किराया (1299) हैदराबाद, चेन्नै और पुणे से है।

विस्तारा में यह चल रहा है डिस्काउंट
– विस्तारा से चेन्नर्इ, कोलकाता, दिल्ली, पोर्ट ब्लेयर और कोच्चि के बीच सफर करना सही ऑप्शन है।
– इस एयरलाइंस में इन शहरों के लिए कम से कम किराया 2,322 रुपए है।

एयर एशिया में है गजब की स्कीम
– एयर एशिया में 500, 1000 और 1500 रुपए (एक तरफ का) में हवाई सफर कर सकते हैं।
– कुल 21 जगहों में से किसी एक की बुकिंग होगी।
– अमृतसर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नै, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, आदि शहर शामिल हैं।
– ऑफर के तहत 17 सितंबर से 23 सितंबर तक टिकट बुक करवाना होगा।
– ट्रेवल पीरियड 17 सितंबर से 30 नवंबर 2019 तक का मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो