जयपुरPublished: Aug 18, 2023 03:44:30 pm
Narendra Singh Solanki
अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन विभाग और जेम एंड ज्वेलरी इंस्टीट्यूट ऑफ थाईलैंड यानि जीआईटी की ओर से 6 से 10 सितंबर 2023 तक बैंकॉक में 68वां बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी शो आयोजित होगा।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन विभाग और जेम एंड ज्वेलरी इंस्टीट्यूट ऑफ थाईलैंड यानि जीआईटी की ओर से 6 से 10 सितंबर 2023 तक बैंकॉक में 68वां बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी शो आयोजित होगा। इसी कड़ी में जयपुर में ‘नमस्ते जयपुर’ रोड शो का आयोजन किया गया। सितंबर में आयोजित होने वाला मेला आगामी त्योहारी सीजन का आगाज भी करता है। भारत, थाईलैंड के रत्न और आभूषण निर्यात, विशेषकर चांदी के आभूषणों के लिए एक प्रमुख बाजार है। इसके अलावा, भारत कई सालों से ग्राहकों की संख्या और व्यापार की मात्रा दोनों के मामले में बैंकॉक जेम्स के लिए शीर्ष दौरा करने वाला देश है। यह मेला विशेषकर भारतीय प्रदर्शकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्यापार मंच है। भारतीय खरीदार या आयातक के लिए, मेला थाईलैंड की ओर से विशिष्ट रूप से बनाए गए रत्नोंं और आभूषणों के डिजाइनों की नवीनतम डिजाइन तक पहुंचने के लिए एक तैयार मंच के रूप में कार्य करता है।