scriptजॉनसन एड जॉनसन के बाद हिमालया और चिक्को पर गिरी गाज,उत्पादों की शुरू हुई जांच | After JJ, baby products by two other cos now under regulatory scanner | Patrika News

जॉनसन एड जॉनसन के बाद हिमालया और चिक्को पर गिरी गाज,उत्पादों की शुरू हुई जांच

locationनई दिल्लीPublished: Jan 01, 2019 01:49:52 pm

Submitted by:

manish ranjan

दुनियाभर में मशहूर जॉनसन ऐड जॉनसन कंपनी लंबे समय से ये आरोप झेल रही है कि जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पॉउडर से कैंसर होता है।

जॉनसन एड जॉनसन

जॉनसन एड जॉनसन के बाद हिमालया और चिक्को पर गिरी गाज,उत्पादों की शुरू हुई जांच

नई दिल्ली। दुनियाभर में मशहूर जॉनसन ऐड जॉनसन कंपनी लंबे समय से ये आरोप झेल रही है कि जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पॉउडर से कैंसर होता है। कंपनी को इन आरोपों के कारण काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। जॉनसन एंड जॉनसन पर लगातार लगते इन आरोप के कारण कंपनी जांच के दायरे में है। जॉनसन एंड जॉनसन के बाद अब देश की दो नामी कंपनियां भी निशाने पर आ गई हैं। सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएसओ) ने देश में बिकने वाले हिमालया व चीकू ब्रांड के बेबी टेल्कम पाउडर, साबुन, शैंपू, क्रीम और लोशन आदि के 200 से अधिक सैंपल की जांच के आदेश दिए हैं।

इसलिए लिया जांच का फैसला

सीडीएसओ ने इन दो कंपनियों के देश में बिकने वाले प्रोडक्ट के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है। सीडीएसओ इस बात की जांच करना चाहती है कि इन कंपनियों के सैंपल में कैंसर कारक एस्बेस्टस का प्रयोग तो नहीं किया जा रहा है। कंपनियों के सैंपल के जांच को लेकर सीडीएसओ के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि सभी सैंपल को फिलहाल केंद्रीय जांच प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। हम इस बात का पता करना चाहते हैं कि भारत में बिकने वाले बच्चों के सभी उत्पादों और अन्य़ नामी ब्रांडों में एस्बेस्टस न हो। सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट अगले 15 दिन में आने की उम्मीद है।

Read the Latest business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले business news in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो