कारोबार

एअर इंडिया अपनी 70 संपत्तियों को बेचकर जुटाएगी 800 करोड़ रुपए

एअर इंडिया ये रकम देशभर में अपने 70 आवासीय व काॅमर्शियल प्राॅपर्टीज को बेचकर जुटाएगी। यह ताजा बोली 2012 में तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा अनुमोदित एयरलाइन की रीयल इस्टेट संपत्ति मुद्रीकरण योजना का हिस्सा है।

नई दिल्लीNov 16, 2018 / 08:19 am

Ashutosh Verma

70 संपत्तियों को बेचकर 800 करोड़ रुपए जुटाएगी एअर इंडिया

नर्इ दिल्ली। लंबे समय से नुकसान झेल रही देश की सबसे बड़ी विमान कंपनी यानी एअर इंडिया 700-800 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। एअर इंडिया ये रकम देशभर में अपने 70 आवासीय व काॅमर्शियल प्राॅपर्टीज को बेचकर जुटाएगी। यह ताजा बोली 2012 में तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा अनुमोदित एयरलाइन की रीयल इस्टेट संपत्ति मुद्रीकरण योजना का हिस्सा है।


16 से प्राॅपर्टी होगी नीलाम

दरअसल, इस योजना के अनुसार एअर इंडिया को अप्रैल 2014 आैर मार्च 2021 के बीच 5000 करोड़ रुपए का धन चुकाना है। वित्त वर्ष 2013 से प्रति वर्ष 500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। बताते चलें एअर इंडिया का यह प्राॅपर्टी देशभर के कुल 16 शहरों में है। इनकी नीलामी इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से एमएसटीसी के जरिए होगी। एअर इंडिया के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, “हम 70 प्राॅपर्टीज के सेल से करीब 700 से 800 करोड़ रुपए इकट्ठा करने की उम्मीद करते हैं। इनमें आवासीय व काॅमर्शियल, दोनो तरह की प्राॅपर्टीज हैं। इनमें कुछ एेसे भी प्राॅपर्टीज है जिन्हें हमने पहले भी ब्लाॅक पर रखा था लेकिन कोर्इ खरीदार नहीं मिल सका था।”


इन शहरो में प्राॅपर्टीज बेचेगी एअर इंडिया

गौरतलब है कि बीते माह ही एअर इंडिया ने 14 शहरों में अपनी प्राॅपर्टीज सेल ककिया था। इन शहरों में मुंबर्इ, कोलकाता, चेन्नर्इ, बेंगलुरू, पुणे व अमृतसर था। बताते चलें कि फिलहाल एअर इंडिया पर करीब 55,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। इसके अलावा कंपनी पहले से घाटे में व्यापार कर रही है। आॅडिटेड अकाउंट्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कंपनी को कुल 47,145.62 करोड़ रुपए का नुकसान हुअा था।


पहले भी रकम जुटाने के लिए कंपनी ने किया है प्रयास

गत मर्इ माह में ही सरकार ने कहा था कि एअर इंडिया नोटबंदी के दौरान 543.03 करोड़ रुपए जुटाया था। इसके साथ ही इस राष्ट्रीय विमान कंपनी ने 23 मंजिली अपने हेडक्वार्टर बिल्डिंग के लीज से 291 करोड़ रुपए जुटाया था। एअर इंडिया का यह हेडक्वार्टर मुंबर्इ में नरीमन प्वाइंट पर है जिसे कंपनी ने वित्त वर्ष 2013 से जनवरी 2018 तक लीज पर दिया था।

Home / Business / एअर इंडिया अपनी 70 संपत्तियों को बेचकर जुटाएगी 800 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.