उद्योग जगत

जेआरडी टाटा को समर्पित किया गया चौथा विमान

15 अक्टूबर 1932 को जेआरडी
टाटा ने उपमहाद्वीप में टाटा एयरलाइंस की शुरूआत की थी

Mar 22, 2015 / 01:26 pm

अमनप्रीत कौर

हैदराबाद। एयर एशिया एयरलाइंस ने शनिवार को जेआरडी टाटा को समर्पित विमान की उड़ान सेवा शुरू की। इस विमान पर जेआरडी की फोटो छपी हुई है। यह इस सीरीज का चौथा विमान है। भारतीय उपमहाद्वीप में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र के नायक रहे जेआरडी के सम्मान में विमानन कंपनी ने यह विमान उतारा है। इस विमान का नाम “द पायनियर” रखा गया है।

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर 1932 को जेआरडी टाटा ने उपमहाद्वीप में टाटा एयरलाइंस की शुरूआत की थी। स्वतंत्रता के बाद इसका विलय एयर इंडिया में कर दिया गया था।

Home / Business / Industry / जेआरडी टाटा को समर्पित किया गया चौथा विमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.