उद्योग जगत

अमेज़न लेकर आया ग्राकों के लिए नई सौगात, उधार ले सकेंगे 60 हजार रुपए तक का सामान

अमेज़न आपने ग्राहकों को लिए एक खुशखबरी लेकर आया है। अमेज़न ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है।

Sep 19, 2018 / 10:19 am

manish ranjan

Amazon लेकर आया ग्राकों के लिए नई सौगात, साइट से उधार ले सकेंगे 60 हजार रुपये तक का सामान

नई दिल्ली। अमेज़न आपने ग्राहकों को लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। जिसके तहत अब ग्राहक 8,000 हजार रुपए से लेकर 60,000 रुपए तक का सामान उधार यानी की र्इएमआर्इ पर खरीद सकेंगे। अब ग्राहकों को किसी भी सामान को खरीदने के लिए एक साथ पेमेंट करने की परेशान नहीं उठानी होगी। खास बात ये है की र्इएमआर्इ पर सामान खरीदने के लिए ग्राहकों के पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी नहीं है। ग्राहक अपना मनचाहा सामान बिना किसी परेशानी के डेबिट कार्ड के जरिए र्इएमआर्इ पर ले सकेंगे।
अमेजन पर मिलेगी ये नई सुविधा
अगर ग्राहक अमेजन से अपनी पंसद का कोई सामान र्इएमआर्इ पर लेना चाहता है तो ग्राहकों को हर महीने र्इएमआई में तय राशि का भुगतान करना होगा। इससे ग्राहक पर एक साथ पैसे देने का दवाब नहीं रहता। इस सुविधा के लिए पहले क्रेडिट कार्ड या ईएमआई कार्ड होना जरूरी होता था लेकिन अब कंपनियां डेबिट कार्ड पर भी ये सुविधा दे रही हैं। इस सुविधा के लिए ग्राहक को ब्याज देना होता है। हालांकि कभी-कभी कंपनियां नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी देती हैं जिसमें किसी तरह का ब्याज या प्रोसेसिंग फी नहीं ली जाती है। बता दें, कुछ दिन पहले ही फ्लिपकार्ट ने अपने यूजर्स को यह सुविधा दी थी।
खरीद सकते है 60,000 तक का सामान
Amazon Pay EMI की सुविधा जिन बैंक अकाउंट्स पर मिल रही है उनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। Amazon Pay EMI पर आप 8,000 हजार रुपए से लेकर 60,000 रुपए तक की खरीदारी कर सकते हैं। अमेज़न आपको ईएमआई भरने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीने तक टाइम दे रहा है।
यह भी पढ़ें – मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, रिटायरमेंट के दिन मिलेगा पेंशन भुगतान आदेश

विजय माल्या के लुक आउट नोटिस पर बड़ा खुलासा, इसलिए सीबीआर्इ ने बदला था एलओसी

Hindi News / Business / Industry / अमेज़न लेकर आया ग्राकों के लिए नई सौगात, उधार ले सकेंगे 60 हजार रुपए तक का सामान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.