scriptजेट एयरवेज में निवेश को लेकर पलटे अनिल अग्रवाल, एक दिन बाद ही बदला फैसला | Anil Agarwal Takes u turn in EoI for Jet Airways | Patrika News
उद्योग जगत

जेट एयरवेज में निवेश को लेकर पलटे अनिल अग्रवाल, एक दिन बाद ही बदला फैसला

रविवार को ही अनिल अग्रवाल ने वोल्कन के माध्यम से जेट एयरवेज के लिए भेजा था एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट।
एक दिन सोमवार को बदला इरादा।
एतिहाद एयरवेज भी जेट एयरवेज में निवेश करने से मना कर दिया है।

Aug 13, 2019 / 02:20 pm

Ashutosh Verma

Anil Agarwal

नई दिल्ली। जेट एयरवेज के एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (अभिरुचि) सबमिट करने के एक दिन बाद ही अनिल अग्रवाल ने यू-टर्न ले लिया है। सोमवार को वोल्कन ने इस संबंध में जानकारी दी कि अनिल अग्रवाल अब जेट एयरवेज में निवेश करने के लिए इच्छुक नहीं हैं। वोल्कन, अनिल अग्रवाल की ही फैमिली इन्वेस्टमेंट ईकाई है।

10 अगस्त बोली की दूसरी अंतिम तिथि

इस कंपनी का कहना है कि जेट एयरवेज में देनदारियों से संबंधित अनसुलझे मुद्दों के चलते वह अब निवेश नहीं करना चाहते हैं। गत 18 अप्रैल को परिचालन से बाहर हुई जेट एयरवेज फिलहाल दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। जेट एयरवेज के लिए बोली लगाने की दूसरी अंतिम तारीख भी 10 अगस्त को खत्म हो चुका है। 10 अगस्त तक जेट एयरवेज के लिए केवल तीन निवेशकों ने शुरुआती बोली दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें – मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने हर 2 सकेंडे में बेचा 1 फोन और 24 सेकेंड में 1 टीवी

एतिहाद भी पीछे खींच चुका है हाथ

एतिहाद एयरवेज ने पहले ही जेट में अब और निवेश करने से पहले हाथ पीछे खींच लिया है। एतिहाद एयरवेज ने साफ कर दिया है कि वो अब 24 फीसदी से अधिक निवेश नहीं करेगी। इसके पहले कयास लगाये जा रहे थे कि एतिहाद एयरवेज में जेट 24 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोली लगाये। लेकिन, एतिहाद ने अपने एक बयान में साफ कर दिया है कि उसने जेट एयरवेज के लिए बोली लगाने की योजना नहीं बनाई गई है। एतिहाद ने इस बयान में यह भी कहा है कि उसने जेट एयरवेज के मुद्दे को सुलझाने की सभी कोशिशें कीं, लेकिन आंशिक शेयरहोल्डर होने की वजह से उसके हाथ बंधे हुये हैं।

यह भी पढ़ें – बैंकों की हालत खराब, फिर भी प्रमुखों को मिल रही मोटी सैलरी, आदित्य पुरी ने हर माह लिया 89 लाख रुपये

वोल्कन ने बयान जारी कर जानकारी दी

गौरतलब है कि अनिल अग्रवाल की कंपनी ने गत रविवार को जेट एयरवेज के लिए बोली लगाने की घोषणा दी थी। जिस कंपनी के माध्यम से अनिल अग्रवाल ने यह बोली लगाई थी, वह कंपनी उनके परिवार द्वारा ट्रस्ट के अधीन चलाई जाने वाली कंपनी है। इस कंपनी का नाम वोल्कन है। सोमवार के इस कंपनी नेअनिल अग्रवाल के हवाले से कहा कि उन्होंने जेट एयरवेज में निवेश को लेकर विस्तृत अध्ययन और अन्य प्राथमिकताओं के बाद यह फैसला लिया है।

Home / Business / Industry / जेट एयरवेज में निवेश को लेकर पलटे अनिल अग्रवाल, एक दिन बाद ही बदला फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो