scriptनवंबर में 12 फीसदी घटी ऑटो कंपनियों की बिक्री, SIAM ने जारी किए आंकड़ें | Auto sales down by 12 percent in November | Patrika News

नवंबर में 12 फीसदी घटी ऑटो कंपनियों की बिक्री, SIAM ने जारी किए आंकड़ें

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2019 01:51:10 pm

Submitted by:

manish ranjan

बड़ी कंपनियों में गिरावट से पूरे ऑटो सेक्टर की बिक्री पर असर
नवंबर के महीने में टॉप कंपनियों की घटी बिक्री

cars.jpeg

Auto sales down by 12 percent in November

नई दिल्ली। घरेलू ऑटोमोबाइल की बिक्री में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है और नवंबर में ऑटो सेक्टर की कुल बिक्री में वार्षिक आधार पर 12.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स ( SIAM ) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, नवंबर में कुल बिक्री घटकर 1,792,415 वाहनों की रही जबकि पिछले साल समान अवधि में यह बिक्री 2,038,007 वाहनों की रही थी।
यात्री कारों की बिक्री 263,773 यूनिट

पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले, यात्री कारों की बिक्री 0.84 प्रतिशत गिरावट के साथ 263,773 वाहनों की रही। दरअसल नवबंर के महीने में बड़ी कंपनियों की बिक्री में खासी गिरावट देखने को मिली है जिसका असर असर पूरे सेक्टर पर दिखा।
सबसे ज्यादा गिरी टाटा मोटर्स की बिक्री

टाटा मोटर्स की बिक्री नवंबर के दौरान पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के मुताबिक बीते महीने 38,057 वाहन बेचे गए जबकि पिछले साल नवंबर में 50,470 वाहनों की बिक्री हुई थी। निर्यात समेत कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल से करीब 25 फीसदी घटकर 41,124 वाहन रह गई। टाटा मोटर्स ने नवंबर में देश में 27,657 व्यावसायिक वाहन बेचे जाकि पिछले साल के इसी महीने की बिक्री के आंकड़े 33,488 से 17 फीसदी कम है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में गिरावट

वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बिक्री पिछले साल से 9 फीसदी घट गई। कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक निर्यात समेत वाहनों की बिक्री बीते महीने नवंबर में 41,235 रही जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 45,101 बेचे थे। वही यात्री वाहन सेगमेंट में कंपनी ने नवंबर 2019 में 14,637 वाहन बेचे जो पिछले साल के 16,188 वाहन से 10 फीसदी कम है।
मारुति की बिक्री 1.9 फीसदी घटी
देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री बीते महीने नवंबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 1.9 फीसदी घटी। मारुति ने नवंबर 2019 में 1,50,630 वाहन बेचे जबकि कंपनी के वाहनों की बिक्री पिछले साल नवंबर में 1,53,539 हुई थी। कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस साल नवंबर में उसने घरेलू बाजार में 1,39,133 यात्री वाहन बेचे जोकि पिछले साल से 3.3 फीसदी कम है। वहीं, हल्के व्यावसायिक मॉडल-सुपर कैरी- वाहनों की बिक्री 2,267 रही जोकि पिछले साल से 6.5 फीसदी अधिक है। मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में नवंबर के दौरान कुल 1,41,400 वाहन बेचे जोकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 3.2 फीसदी कम है। मारुति के वाहनों का निर्यात बीते महीने 7.7 फीसदी घटकर 6,944 वाहन रह गया।

ट्रेंडिंग वीडियो