scriptलोगों को फिर भाने लगी बजाज, वाहनों की बिक्री में 25 फीसदी की बढ़ोतरी | Bajaj auto vehicle sale rise by 25 percent in november 2018 | Patrika News

लोगों को फिर भाने लगी बजाज, वाहनों की बिक्री में 25 फीसदी की बढ़ोतरी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2018 01:53:24 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

बजाज ऑटो ने बीते माह नवंबर के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

Bajaj Auto

लोगों को फिर भाने लगी बजाज, वाहनों की बिक्री में 25 फीसदी की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। दोपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री नवंबर में 25 फीसदी बढ़कर 4,06,930 इकाई हो गई है। गत वर्ष के समान माह में यह आंकड़ा 3,26,458 इकाई रहा था। कंपनी की ओर से सोमवार को जारी वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों के अनुसार, बीते माह कंपनी ने घरेलू बाजार में 31 फीसदी अधिक 2,34,818 वाहनों की बिक्री की, जबकि नवंबर 2017 में यह आंकड़ा 1,79,835 इकाई रहा था। कंपनी का निर्यात भी इस दौरान 17 फीसदी बढ़कर 1,46,623 इकाई से 1,72,112 इकाई हो गया। कंपनी ने बीते माह कुल 3,36,544 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो नवंबर 2017 में बिकीं 2,63,970 मोटरसाइकिल से 31 फीसदी ज्यादा है।

घरेलू बाजार में 45 फीसदी की बढ़ोतरी

कंपनी ने गत माह घरेलू बाजार में 1,41,948 इकाई से 45 फीसदी अधिक 2,05,259 मोटरसाइकिल बेचीं और 1,22,202 इकाई से 16 फीसदी अधिक 1,41,285 मोटरसाइकिल का निर्यात किया। हालांकि, आलोच्य माह में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री तीन फीसदी घटकर 62,488 इकाई से 60,386 इकाई से रह गई। कंपनी ने इस श्रेणी में घरेलू बाजार में बीते माह 29,559 वाहन बेचे, जो नवंबर 2017 में बिके 37,887 वाहनों की तुलना में 22 फीसदी कम है। हालांकि, इसी श्रेणी में कंपनी का निर्यात 25 फीसदी बढ़कर 24,601 इकाई से 30,827 इकाई हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो