उद्योग जगत

बैंक कर्मियों के अच्छे दिन : 15 फीसदी बढ़ेगी सैलेरी

देशभर में 10
लाख से अधिक बैंक कर्मियों को मिलेगा लाभ, बढ़ जाएगी बेसिक सैलेरी

May 22, 2015 / 10:27 am

अमनप्रीत कौर

bank

लखनऊ। देशभर के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनकी सैलेरी 15 फीसदी बढ़ने जा रही है। 15 वर्षो से वेतन बढ़ाने की मांग कर रही बैंक यूनियनों और भारतीय बैंक संघ के बीच बुधवार को इस पर सहमति बनी। 25 मई को एग्रीमेंट के साथ इस समझौते पर औपचारिक मुहर लग जाएगी।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के प्रवक्ता अतुल तिवारी ने बताया, “वृदि्ध बहुत कम है। यूनियन ने 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की मांग की थी, लेकिन बैंक कर्मियों को कुछ संतुष्टि तो हुई है कि आखिर उनकी बात सुनी गई।” गौरतलब है कि बैंक कर्मचारी यूनियन बना कर वर्ष 2000 से वेज रिवीजन की मांग कर रहे थे और पिछले तीन सालों से तो पांच बार देशव्यापी हड़ताल भी कर चुके थे।

इस वृदि्ध के बाद अब अफसरों की बेसिक सैलेरी 14500 की बजाए 23700 रूपए, क्लर्क की 7200 की बजाए 11765 रूपए और सब स्टाफ की 5850 की बजाए 9560 रूपए हो जाएगी। हालांकि इस एवज में कर्मचारियों को पहले और तीसरे शनिवार को पूरे समय काम करना होगा। यानी कि उन्हें हर शनिवार हाफडे नहीं मिल सकेगा।

Home / Business / Industry / बैंक कर्मियों के अच्छे दिन : 15 फीसदी बढ़ेगी सैलेरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.