न्यूक्लीयस सॉफ्टवेयर के शेयरों की प्राइस में पिछले एक सप्ताह के दौरान ही ४० फीसदी से अधिक का इजाफा हो चुका है। इसी तरह, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एमसीएक्स, एसजेवीएन, गुजरात इंड पॉवर, पॉवर ग्रिड कॉप ऑफ इंडिया, स्र्टलाइट टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी के शेयरों में भी इस दौरान २० फीसदी की तेजी देखी गई। ट्रेडस्विफ्ट ब्रॉकिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संदीप जैन ने पत्रिका को बताया कि डिजिटल ट्रांजैक्शन से जुड़ी कंपनियों के साथ ही इंश्योरेंस और पीएसयू कंपनियों को भी नोटबंदी से मजबूती मिलेगी। मोतीलाल ओसवाल रिसर्च फर्म की नवीनतम रिपोर्ट ने भी कहा है कि ऑयल एंड गैस, टेक्रोलॉजी, यूटिलिटी, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, टेलिकॉम के नोटबंदी से अच्छे दिन आएंगे।