scriptLed Bulb Scheme: 10 रुपये में मिल रहे LED बल्ब, जानें कैसे और कहां करना होगा आवेदन | EESL ujala led bulb scheme get led bulb at 10 rs know how to apply | Patrika News

Led Bulb Scheme: 10 रुपये में मिल रहे LED बल्ब, जानें कैसे और कहां करना होगा आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Aug 10, 2020 04:45:36 pm

Submitted by:

Naveen

-EESL Ujala Led Bulb Scheme: केन्द्र सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एफिशिएंट सर्विसेस लिमिटेड ( EESL ) जल्द ही ग्रामीण उजाला योजना ला रही है। -इस योजना के तहत लोगों को 10 रुपये ( 10 rs Led Bulb Scheme ) में 9 वाट का एक एलईडी बल्ब दिया जाएगा। -अभी तक शहरी क्षेत्रों में इस योजना ( Schemes ) के तहत ग्राहकों को 70 रुपये तक का एक एलईडी बल्ब दिया जा रहा था।-ग्रामीण उजाला योजना ( Gramin Ujala Yojana ) में करीब 60 करोड़ बल्ब मुहैया कराने की योजना है।

EESL ujala led bulb scheme get led bulb at 10 rs know how to apply

Led Bulb Scheme: 10 रुपये में मिल रहे LED बल्ब, जानें कैसे और कहां करना होगा आवेदन

नई दिल्ली।
EESL Ujala Led Bulb Scheme: केन्द्र सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एफिशिएंट सर्विसेस लिमिटेड ( EESL ) जल्द ही ग्रामीण उजाला योजना ला रही है। इस योजना के तहत लोगों को 10 रुपये ( 10 rs Led Bulb Scheme ) में 9 वाट का एक एलईडी बल्ब दिया जाएगा। बता दें कि अभी तक शहरी क्षेत्रों में इस योजना ( Schemes ) के तहत ग्राहकों को 70 रुपये तक का एक एलईडी बल्ब दिया जा रहा था।

ग्रामीण उजाला योजना ( Gramin Ujala Yojana ) में करीब 60 करोड़ बल्ब मुहैया कराने की योजना है। बता दें कि EESL पिछले कुछ साल से काफी कम दामों पर एलईडी बल्ब, कम ऊर्जा खपत वाले ट्यूबलाइट और पंखे उपलब्ध करा रही है। कंपनी के इस कदम को मेक इन इंडिया ( Make in India ) को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है।

बिना कागजी कार्रवाई के रेहड़ी-पटरी वालों को आसानी में मिलेगा लोन, मोबाइल पर करना होगा ये काम

10 रुपये में मिलेगा बल्ब
बता दें कि EESL की तरफ से सबसे बड़ा लाइटिंग प्रोग्राम चला जा रहा है। सरकार की उजाला स्कीम के तहत 2014 में 310 रुपये में बिकने वाला एलईडी बल्ब अब 70 रुपये तक आ चुका है। अब यह योजना गांव के लोगों के लिए भी शुरू की जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों को भी 10 रुपये में बल्ब मिलेंगे। बता दें कि सरकार ग्राम उजाला स्कीम यूनाइटेड नेशन के क्लीन डेवलपमेंट मैकैनिज्म (CDM) के तहत चला रहा है, जिसमें कार्बन क्रेडिट क्लेम करने का फायदा मिलता है।

पहले चरण में 1 करोड़ बल्ब
इस योजना के तहत सबसे पहले एक करोड़ एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए कुल 4000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जिसमें 600 करोड़ रुपये ग्रामीण कंज्यूमर्स से आएंगे और बाकी का कार्बन क्रेडिट के रेवेन्यू से पूरा किया जाएगा। इसी तरह चरणों में सारे बल्ब ऑफर किए जाएंगे।

BPCL हुआ डिजिटल, महज एक मिस्ड कॉल या मैसेज से बुक करा सकते हैं सिलेंडर

कैसे मिलेगा फायदा
36 करोड़ एलईडी बल्ब का 18 फीसदी हिस्सा ग्राम उजाला स्कीम के तहत ग्रामीण इलाकों में बांटा गया है। ग्राम उजाला स्कीम के तहत ग्रामीण इलाकों में बिजली की पहुंच को भी बढ़ावा मिलेगा। योजना की शुरुआत के साथ ही आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो