scriptEnvironment approval mines will also have to take approval again | पर्यावरण स्वीकृति वाली माइंस को भी दोबारा लेनी होगी स्वीकृति | Patrika News

पर्यावरण स्वीकृति वाली माइंस को भी दोबारा लेनी होगी स्वीकृति

locationजयपुरPublished: Jun 18, 2023 03:06:56 pm

राजस्थान सरकार ने पर्यावरण स्वीकृति वाली माइंस व क्वारी लाइसेंस धारकों को राज्य स्तर पर दोबारा पर्यावरण स्वीकृति के निर्देश दिए हैं।

पर्यावरण स्वीकृति वाली माइंस को भी दोबारा लेनी होगी स्वीकृति
पर्यावरण स्वीकृति वाली माइंस को भी दोबारा लेनी होगी स्वीकृति,पर्यावरण स्वीकृति वाली माइंस को भी दोबारा लेनी होगी स्वीकृति,पर्यावरण स्वीकृति वाली माइंस को भी दोबारा लेनी होगी स्वीकृति

राजस्थान सरकार ने पर्यावरण स्वीकृति वाली माइंस व क्वारी लाइसेंस धारकों को राज्य स्तर पर दोबारा पर्यावरण स्वीकृति के निर्देश दिए हैं। 9 सितंबर 2013 से पहले के माइनिंग लीजधारकों व क्वारी पट्टाधारकों को स्टेट लेवल एन्वायरमेंट इंपेक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी में सीधे ही आवेदन करना होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम, एमएसएमई व उद्योग वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य स्तर पर जयपुर की दो स्टेट लेवल एन्वायरमेंट अप्रेजल कमेटी के साथ ही जोधपुर और उदयपुर में एक— एक स्टेट लेवल एन्वायरमेंट अप्रेजल कमेटी के गठन पर विचार किया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.