उद्योग जगत

8.94 लाख कारों को वापस मंगा रही फिएट क्राइस्लर

साल 2012 से लेकर साल 2015
तक बेचे गए 5.42 लाख डॉज जर्नी व फिएट फ्रीमॉन्ट्स कारों को सबसे पहले वापस मंगाया
जाएगा

Oct 31, 2015 / 08:33 pm

जमील खान

FIAT Chrysler

शिकागो। फिएट क्राइस्लर एंटी-लॉक ब्रेकिंग व एयर बैग में तकनीकी खामियों को सही करने के लिए दुनिया भर से 8.94 लाख जीप, डोज व फिएट एसयूवी को वापस मंगा रही है। इटली-अमरीकी ऑटोमोटिव कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर शुक्रवार को यह जानकारी दी।

साल 2012 से लेकर साल 2015 तक बेचे गए 5.42 लाख डॉज जर्नी व फिएट फ्रीमॉन्ट्स कारों को सबसे पहले वापस मंगाया जाएगा। इसके एंटी-लॉक ब्रेक कंट्रोल मॉडयूल में नमी पैदा हो सकती है, जिसके कारण यह प्रणाली और इले क्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल बेकार हो सकता है।

फिएट क्राइस्लर ने घोषणा में कहा कि वारंटी के दावों की जांच में उसने यह खामी पाई। इस खामी को दूर करने के लिए डीलर सीलैंट का इस्तेमाल करेंगे और जरूरत पड़ने पर पुर्जो को भी बदला जाएगा।कंपनी साल 2003 से साल 2004 के दौरान बेचे गए 3.52 लाख जीप ग्रैंड चेरोकिस तथा लिबर्टी को भी वापस मंगा रही है, क्योंकि उसके एयरबैग में खामियां हैं।

Hindi News / Business / Industry / 8.94 लाख कारों को वापस मंगा रही फिएट क्राइस्लर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.