script2020 तक आपको हाथों में होगा पहला 5G आर्इफोन, जानिए क्या होगा खास | First 5G iphone to be lauched by 2020 says a report | Patrika News

2020 तक आपको हाथों में होगा पहला 5G आर्इफोन, जानिए क्या होगा खास

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2018 06:30:27 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

पहले 5जी आईफोन में इंटेल मोडेम 8161 का प्रयोग किया जा सकता है और इसका क्लाउड 2020 में स्टोर पर आएगा। फास्ट कंपनी की एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।

5G

2020 तक आपको हाथों में दस्तक दे सकता है पहला 5G आर्इफोन, जानिए क्या होगा खास

नर्इ दिल्ली। अगर अाप भी 5जी फोन का इस्तेमाल करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता साल 2020 तक आपका यह सपना पूरा हो सकता है। पहले 5जी आईफोन में इंटेल मोडेम 8161 का प्रयोग किया जा सकता है और इसका क्लाउड 2020 में स्टोर पर आएगा। फास्ट कंपनी की एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो इंटेल आईफोन मोडेम मुहैया कराने वाली एकमात्र कंपनी होगी।

यह भी पढ़ें – टेस्ला के एलन मस्क ने कर दिया बड़ा एेलान, कहा – जल्द ही भारत में रखेंगे कदम

तेजी से हो रहा काम

5जी फोन के नमूने और परीक्षण के लिए इंटेल कथित रूप से 8161 के पिछले संस्करण 8060 पर कार्य कर रहा है। अधिक गति और दक्षता हेतु ट्रांजिस्टर सघनता को बढ़ाने को लिए इंटेल अपनी 10 नैनौमीटर प्रक्रिया का प्रयोग कर 8161 को बना सकता है। जल्दी गर्म हो जाने के विवाद के कारण 8060 के प्रदर्शन ने एप्पल और इंटेल के बीच थोड़ा तनाव पैदा कर दिया था, जो तापमान को बढ़ाता और बैटरी की क्षमता को नुकसान पहुंचाता था।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने दिवाली तोहफा तो दे दिया, जानिए कैसे 59 मिनट में आपको मिलेगा 1 करोड़ तक का लोन

अगले साल तक आ सकता है पहला 5जी स्मार्टफोन

फास्ट कंपनी ने अपने सूत्रों के आधार पर कहा कि हालांकि इंटेल के साथ एप्पल का वर्तमान विवाद 5जी मोडेम की आपूर्ति के लिए क्वालकॉम की ओर रुख करने के लिए पर्याप्त नहीं है। एप्पल ने रिपोर्ट पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है। पहला 5जी स्मार्टफोन अगले साल तक आने की संभावना है।

 

ट्रेंडिंग वीडियो