scriptDunzo को Flipkart की Quick चुनौती, 90 मिनट में होगी सामान की डिलीवरी | flipkart launched quick to compete with dunzo and swiggy genie | Patrika News

Dunzo को Flipkart की Quick चुनौती, 90 मिनट में होगी सामान की डिलीवरी

Published: Jul 28, 2020 05:20:45 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

flipkart quick की मार्केट में एंट्री
Dunzo सो होगी सीधी टक्कर
90 मिनट में डिलीवरी का वादा

flipkart quick

flipkart quick

नई दिल्ली : लगभग साढ़े 4 साल के बाद Walmart अधिकृत Flipkart ने हाइपरलोकल डिलीवरी सर्विस में एक बार फिर से कदम रखा है ।फ्लिपकार्ट ने अपनी नई सर्विस का नाम Flipkart quick रखा है और मार्केट में इसकी सीधी टक्कर dunzo, swiggy Genie से होगी ।फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस बार कंपनीअपने नए कस्टमर को टारगेट कर रही है और उनको उनकी लोकेशन पर क्विक डिलीवरी का प्रॉमिस कर रही है ।

फ्लिपकार्ट का कहना है कि क्विक सर्विस के माध्यम से वह अपनी सप्लाई चैन को स्ट्रांग बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने फ्लिपकार्ट क्विक ( Flipkart quick ) के जरिए शुरुआत में 2000 प्रोडक्ट की डिलीवरी करने का लक्ष्य रखा है यह दो हजार प्रोडक्ट्स ग्रॉसरी डेरी मी मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज स्टेशनरी आइटम और होम एक्सेसरीज के अंतर्गत आते हैं ।फिलहाल क्विक के शुरुआती चरण में इन्हीं सामानों की क्विक डिलीवरी का वादा किया जा रहा है ।
Flipkart का कहना है कि वह 90 मिनट के अंदर सामान की डिलीवरी कराएगा या फिर कस्टमर सुबह 6:00 से लेकर 24:00 के बीच कभी भी 2 घंटे के स्लॉट अपनी डिलीवरी के लिए बता सकते हैं ।
₹29 में होगी डिलीवरी -फ्लिपकार्ट अपनी पिक सर्विस के लिए एक मिनिमम ₹29 बतौर शुल्क लेगा ।बाकी रकम आप की दूरी और सामान पर निर्भर करेगी ।
Flipkart के vice president Sandeep Karva का कहना है कि हाइपरलोकल मॉडल के माध्यम से कंज्यूमर्स अपनी आस पड़ोस की शॉप से कनेक्ट हो जाते हैं और इसके माध्यम से हाइपरलोकल सेलर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म मिल जाता है ।जहां एक और कस्टमर शहर में अपने भरोसे की वजह से खुश रहता हैतो वही इन लोकल शॉप ओनर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने का मौका मिल जाता है ।
फ्लिपकार्ट क्विक की शुरुआत फिलहाल अभी Whitefield HSR Layout BTM Layout KR Puram Indira Nagar जैसी जगहों पर शुरू की है ।अपने डिलीवरी सर्विस के लिए फ्लिपकार्ट पिन कोड भेज सिस्टम की जगह है एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है ताकि वह कंस्यूमर की एक्यूरेट लोकेशन का पता कर सके वहां जल्दी से जल्दी सामान पहुंचा सके ।
आपको बता दें कि हाइपर लोकल मार्केट ( Hyperloacal market ) कोरोनावायरस के टाइम पर कंज्यूमर्स के लिए काफी लाभदायक हुआ है ।हाइपर लोकल शॉप से कंजूमर अपनी आवश्यक आवश्यकता वाले सामान जैसे दवाई सब्जी फल मीट दूध और अन्य डेरी प्रोडक्ट खरीद रहे हैं ।घोसी बेचने वाले बड़े कारोबारी जैसे बिग बास्केट ग्रोफर्स और अमेजॉन पैंट्री भी कोविड-19 संकट में काफी बड़े प्लेयर रहे हैं ।हालांकि फ्लिपकार्ट भी अपने सुपरमार्ट के माध्यम से 24 घंटे डिलीवरी करता है लेकिन हाइपरलोकल केटेगरी लोगों को काफी सुविधाजनक लगती है और इसीलिए हमारे देश में यह एक बड़ा बाजार बन कर उभर रही है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो