scriptफोर्ब्स ने टॉप कंपनियों की जारी की लिस्ट, इन्फोसिस रही तीसरे नंबर पर, देखिए पहले स्थान पर कौन | forbes issue top companies list now, infosys is on 3rd place | Patrika News

फोर्ब्स ने टॉप कंपनियों की जारी की लिस्ट, इन्फोसिस रही तीसरे नंबर पर, देखिए पहले स्थान पर कौन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2019 04:42:50 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

दुनिया में तीसरे नंबर पर इन्फोसिस है
सूची में 17 भारतीय कंपनियों को जगह मिली

info.jpg

नई दिल्ली। फोर्ब्स की सम्मानित कंपनियों की सूची में 17 भारतीय फर्मों को स्थान मिला। इनमें इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी शामिल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस को दुनिया की सम्मानित कंपनियों की सूची में तीसरा स्थान मिला है। वैश्विक भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी वीजा इस सूची में पहले स्थान पर और इटली की कार कंपनी फेरारी दूसरे स्थान पर हैं।


टीसीएस रही टॉप पर

इन्फोसिस 2018 में इस सूची में 31वें स्थान पर थी। सूची में शामिल शीर्ष दस कंपनियों में नेटफ्लिक्स चौथे, पेपाल पांचवें, माइक्रोसॉफ्ट छठे, वाल्ट डिज्नी सातवें, टोयोटा मोटर आठवें, मास्टरकार्ड नौवें और कॉस्टको होलसेल दसवें स्थान पर हैं। सूची में शीर्ष 50 स्थानों में भारतीय कंपनी टीसीएस 22वें और टाटा मोटर्स 31वें स्थान पर हैं।

सूची में शामिल टॉप भारतीय कंपनियां हैं-

कंपनियांरैंक
इंफोसिस3
टीसीएस22
टाटा मोटर्स31
टाटा स्टील105
लार्सन एंड टुब्रो115
महिंद्रा एंड महिंद्रा117
एचडीएफसी135
बजाज फिनसर्व143
पीरामल एंटरप्राइजेज149
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया153
एचसीएल टेक्नोलॉजीज155
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज157
विप्रो168
एचडीएफसी बैंक204
सनफार्मा इंडस्ट्रीज217
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया224
आईटीसी231
एशियन पेंट्स248

ये कंपनियां भी हैं शामिल

दुनिया की 250 सम्मानित कंपनियों की सूची में सबसे ज्यादा 59 कंपनियां अमरीका की हैं। उसके बाद जापान, चीन और भारत की कंपनियों का नंबर आता है। जापान, चीन और भारत की कुल मिलाकर 82 कंपनियां सूची में हैं। पिछले साल इन तीन देशों की 63 कंपनियां सूची में शामिल थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो