उद्योग जगत

30,000 के पार पहुंचा सोना, आखा तीज पर मांग घटी

सोने की बढ़ती कीमतों के चलते इस बार अक्षय तृतीया पर गोल्ड की मांग कमजोर रह सकती है

May 04, 2016 / 12:02 pm

सुनील शर्मा

gold price hikes

नई दिल्ली। सोने की बढ़ती कीमतों के चलते इस बार अक्षय तृतीया पर गोल्ड की मांग कमजोर रह सकती है। इस बार विवाह का मुहूर्त नहीं होने और सोने के महंगा होने के चलते भारतीय सोना खरीदने में काफी सोच-विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल सोना अक्षय तृतीया पर 27,000 रुपए प्रति दस ग्राम था जो इस बार 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गया है।

ऑल इंडिया जेम एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन के चेयरमैन श्रीधर जीबी ने कहा कि इस साल अक्षय तृतीया पर गोल्ड सेल्स में खासी गिरावट रह सकती है या फिर कारोबार मंदा रहेगा।

मार्केट विश्लेषक भी मान रहे हैं कि इस बार सोने की मांग में 15 से 20 फीसदी तक कमी आएगी। हालांकि अक्षय तृतीया को सोना खरीदना शुभ माना जाता है परन्तु इस बार विवाह का मुहूर्त नहीं होने के कारण ग्राहकों की कमी रह सकती है।

मार्केट को देखते हुए गोल्ड ट्रेडर्स भी ग्राहकों को हल्के वजन और कम दाम वाली ज्वैलरी उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि बिजनेस पूरी तरह मंदा न हो सके। इसी तरह चांदी भीमहंगी होकर 42,000 रुपए प्रति किलो हो गई है।

Home / Business / Industry / 30,000 के पार पहुंचा सोना, आखा तीज पर मांग घटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.