scriptसोना साढ़े आठ महीने के उच्चतम स्तर पर, चांदी स्थिर | Gold price at its 8 month high, silver stable | Patrika News

सोना साढ़े आठ महीने के उच्चतम स्तर पर, चांदी स्थिर

Published: Feb 06, 2016 01:58:00 pm

अमेरिका में शुक्रवार को आए रोजगार के आंकड़ों के उम्मीद से कमजोर रहने से दोनों कीमती धातुओं को समर्थन मिला

gold

gold

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर जारी तेजी से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार सातवें कारोबारी दिवस मजबूत हुआ और 30 रुपए मजबूत होकर करीब साढ़े आठ महीने के उच्चतम स्तर 27700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक तेजी और स्थानीय औद्योगिक मांग में गिरावट के बीच चांदी पिछले कारोबारी दिवस के स्तर 35800 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कारोबारी दिवस सोना हाजिर 18 डॉलर यानि 1.56 प्रतिशत मजबूत होकर तीन महीने के उच्चतम स्तर 1173.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 16.5 डॉलर यानि 1.43 प्रतिशत तेज रहकर 1174.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में शुक्रवार को आए रोजगार के आंकड़ों के उम्मीद से कमजोर रहने से दोनों कीमती धातुओं को समर्थन मिला। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले महीने रोजगार के नए अवसरों में गिरावट आई है। बेरोजगारी की दर हालांकि आठ साल के निचले स्तर पर है। जारी आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से मार्च में ब्याज दर बढ़ाने की आशंका 10 फीसदी कमजोर हुई है। इसने दोनों कीमती धातुओं को समर्थन दिया और इनमें डेढ़ प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई। इसके अलावा वैश्विक बाजारों में जारी अनिश्चितता के कारण भी निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातुओं में भरोसा दिखाया। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.16 डॉलर यानि 1.08 फीसदी चमककर 14.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

स्थानीय बाजार में सोने में लगातार सातवें कारोबारी दिवस में बढ़त देखी गई। सोना स्टैंडर्ड 30 रुपए उछलकर 27700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, यह पिछले साल 19 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 27550 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 22600 रुपए पर स्थिर रही। चांदी की औद्योगिक मांग में गिरावट आने से इसकी तेजी थम गई। चांदी हाजिर पिछले कारोबारी दिवस के स्तर 35800 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

चांदी वायदा 20 रुपए टूटकर 35805 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 52 हजार तथा 53 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। कारोबारियों ने बताया कि पिछले कारोबारी दिवस वैश्विक स्तर पर आयी मजबूती से सोना तेज हुआ जबकि स्थानीय औद्योगिक मांग उतरने से चांदी पर दबाव रहा।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे-

सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)- 27700
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)- 27550
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)- 35800
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)- 35805
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)- 52000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)- 53000
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)- 22600

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो